चांदनी, खुदा गवाह, मिस्टर इंडिया, चालबाज और लम्हें जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी के दिलों पर छा जाने वाली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी का भला कौन दीवाना नहीं. श्रीदेवी अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं. हिंदी के साथ ही उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा में बड़ी सफलता हासिल की.1990 के दशक में अगर उन्होंने मशहूर फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग का ऑफर नहीं ठुकराया होता, तो वह हॉलीवुड फिल्मों में भी अपना बड़ा नाम बना लेतीं. जी हां, श्रीदेवी ने ब्लॉकबस्टर फिल्म जुरासिक पार्क में रोल का ऑफर ठुकरा दिया था.
अपनी अंतिम फिल्म मॉम के प्रमोशन के दौरान, एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने खुलासा किया कि उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म जुरासिक पार्क (1993) में एक रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं करने का फैसला किया. बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि, "उन दिनों, हॉलीवुड फिल्में करना एक अलग बात थी, अब यह एक गर्व की तरह है."
बता दें कि जुरासिक पार्क ने अपनी रिलीज के बाद क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों का ही दिल जीत लिया था और बेहद सफल साबित हुई थी. इस फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 900 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की.
शाहरुख की इस फिल्म को भी कहा था ना
जुरासिक पार्क के साथ ही जूही ने शाहरुख खान की फिल्म डर में लीड रोल से भी इनकार कर दिया था. श्रीदेवी का कहना था कि चांदनी और लम्हें जैसी फिल्में करने के बाद उन्हें लगा कि डर में हीरोइन का रोल उनके लिए एक जैसा हो जाता. चूंकि जूही के लिए उस तरह का रोल नया था उन्होंने उसके साथ न्याय भी किया. श्रीदेवी ने कहा था कि अगर उन्हें शाहरुख खान के रोल की तरह का रोल मिलता तो वह जरूर करती लेकिन जूही वाला रोल में उन्हें उनके पहले के किरदारों से समानता दिखी, जिसकी वजह से उन्हें ऑफर से इनकार किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं