
Sridevi 54 की उम्र में अलविदा कह गईं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दुनिया से अलविदा कह गईं श्रीदेवी
80 के दशक में जया प्रदा से रही तनातनी
राजेश खन्ना ने दोनों एक्ट्रेस को कमरे में किया था बंद
Sridevi: ‘चांदनी’ जो हंसाना ही नहीं रूलाना भी जानती थी...
दोनों हमउम्र थीं और टॉप हीरोइनें भी थीं. ऐसे में कंपीटिशन की भावना तो आ ही जाती है. लेकिन कहा जाता है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था. दोनों सार्वजनिक तौर पर भी एक दूसरे से कन्नी काटना पसंद कर थीं. लेकिन ‘मकसद’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ.

फिल्म तोहफा (1984) के सीन में श्रीदेवी और जया प्रदा.
घर के बाहर प्रशंसकों की 'निगाहें' ढूंढ़ रही हैं श्रीदेवी को, याद आ रहा है वीसीआर का वो जमाना
1984 में रिलीज हुई इस फिल्म में श्रीदेवी और जया प्रदा लीड में थीं. उनके साथ राजेश खन्ना और जीतेंद्र थे. बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही थी. एक दिन राजेश खन्ना और जीतेंद्र ने दोनों को एक साथ एक मेकअप रूम में बंद कर दिया. उन्हें लगा कि दोनों के बीच सुलह हो जाएगी. लेकिन जब दो घंटे बाद दरवाजा खोला गया तो अंदर कुछ और ही सीन दिखा. दोनों अलग-अलग कोने में खामोशी से बैठी थीं, और ये कोशिशें नाकाम हो गईं. खास यह कि ‘नगीना (1986)’ के लिए पहले जया प्रदा का नाम चला था.
VIDEO: फिल्म जगत की 'चांदनी' श्रीदेवी का निधन ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...