विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2024

मुकेश खन्ना ने परवरिश पर उठाए सवाल तो सोनाक्षी सिन्हा ने दिया करारा जवाब, बोली- अगली बार कुछ बोलने से पहले याद रखना कि...

सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया के जरिए मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया है. मुकेश ने केबीसी में रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब ना दे पाने पर सोनाक्षी की परवरिश पर सवाल उठाए थे.

मुकेश खन्ना ने परवरिश पर उठाए सवाल तो सोनाक्षी सिन्हा ने दिया करारा जवाब, बोली- अगली बार कुछ बोलने से पहले याद रखना कि...
सोनाक्षी सिन्हा ने शत्रुघ्न सिन्हा को दिया करारा जवाब
Social Media
नई दिल्ली:

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा पर आरोप लगाया कि उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को रामायण जैसे महाकाव्यों के बारे में नहीं सिखाया. जब वह केबीसी में इससे जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाईं थीं. हाल ही में सोनाक्षी ने इस पर अपनी बात रखी और एक्टर-फिल्म मेकर को याद दिलाया कि यह उनकी परवरिश के कारण था कि उन्होंने उनके बयानों का बहुत ही इज्जत के साथ जवाब दिया. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा नोट शेयर किया इसमें सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना द्वारा उनके और उनके पिता के पालन-पोषण के बारे में किए गए कमेंट्स पर बात की. उन्होंने उन्हें याद दिलाते हुए शुरुआत की कि कौन बनेगा करोड़पति में उनके बगल में बैठी दो महिलाएं भी उसी सवाल का जवाब देने में नाकाम रहीं, ना कि केवल वह.

उन्होंने लिखा, "मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं जिन्हें उसी सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने मेरा नाम लेते रहे और केवल मेरा नाम जिसकी वजह काफी साफ है."

सोनाक्षी सिन्हा ने ये पोस्ट शेयर की.

सोनाक्षी सिन्हा ने ये पोस्ट शेयर की.

उन्होंने जवाब न दे पाने की बात मानी और बताया कि शो के दौरान उनके मन में एक खालीपन सा आ गया था जो आम बात है. सोनाक्षी ने बताया कि दिग्गज एक्टर ने इस पर विचार नहीं किया और उन्हें क्रिटिसाइज करना जारी रखा.

सोनाक्षी ने खन्ना पर पलटवार करते हुए महाकाव्य से क्षमा की एक शिक्षा के बारे में लिखा जो भगवान राम के मंथरा, कैकेयी और रावण को क्षमा करने पर दिखी थी. लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें उनसे इसकी जरूरत नहीं है और वह चाहती हैं कि वह पुराने वीडियो को फिर से देखें और उनके परिवार की आलोचना करना बंद करें क्योंकि यह पुरानी बात हो गई है.

सोनाक्षी ने लिखा, "अगली बार जब आप मेरे पिता द्वारा मुझमें डाले गए संस्कारों के बारे में कुछ भी कहने का फैसला करेंगे... तो कृपया याद रखें कि यह उन मूल्यों की वजह से है कि मैंने जो कुछ भी कहा है वह बहुत सम्मान से कहा है."

ककुडा एक्ट्रेस ने मुकेश खन्ना के एक बयान के बाद जवाब दिया. दरअसल मुकेश खन्ना बता रहे थे कि उनके पॉपुलर किरदार शक्तिमान को क्यों वापस आना चाहिए. उन्होंने एग्जाम्पल देते हुए बताया कि कैसे आज के बच्चे महाकाव्यों के बारे में नहीं जानते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com