विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2017

Cute Photo: बाल दिवस पर सोहा अली खान ने दिखाई बेटी इनाया की पहली झलक

सोहा और कुणाल की बेटी इनाया का जन्म 29 सितंबर को हुआ था. हालांकि, जोड़ी ने अपने बेटी को मीडिया की नजरों से छिपाकर रखा था, लेकिन आज उन्होंने अपनी क्यूट बेटी का दीदार फैन्स को करवा ही दिया.

Cute Photo: बाल दिवस पर सोहा अली खान ने दिखाई बेटी इनाया की पहली झलक
सोहा और कुणाल की शादी 2015 में हुई थी.
नई दिल्ली: देशभर में आज बाल दिवस का जश्न मनाया जा रहा है, ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. 14 नवंबर यानी चिल्ड्रन्स डे पर सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने अपने फैन्स को पहली बार बेटी इनाया के चेहरे का दीदार कराया है. सोहा और कुणाल की बेटी इनाया का जन्म 29 सितंबर को हुआ था. हालांकि, जोड़ी ने अपने बेटी को मीडिया की नजरों से छिपाकर रखा था, लेकिन आज उन्होंने अपनी क्यूट बेटी का दीदार फैन्स को करवा ही दिया. कुणाल और सोहा दोनों ने ही इनाया की तस्वीर साझा कर फैन्स को बाल दिवस की बधाइयां दी है.

पढ़ें: Children's Day Quiz : बचपन की अनदेखी तस्वीरों से पहचानिए इन बॉलीवुड स्टार्स को...
 

पढ़ें: Children's Day: दीपिका पादुकोण से कैटरीना कैफ तक, देखें 10 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बचपन की Photos

चिल्ड्रन्स डे के मौके पर बॉलीवुड स्टार्स ने या तो अपने बचपन की या भी अपने बच्चों की तस्वीर जारी की है. सनी लियोनी, सोफी चौधरी, अर्जुन कपूर, दीया मिर्जा, अर्पिता खान शर्मा ने बाल दिवस की बधाई दी है.
 
 

Happy Children's day!! Conquer the world with your love and light little ones!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

 

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

 

Today is our day ! Happy children’s day to all my friends - Ahil

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on


पढ़ें: Children's Day पर सैफ अली खान ने बेटे को दिया ऐसा गिफ्ट, कीमत जानकर आप कहेंगे OMG!

बी-टाउन के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में शामिल तैमूर अली खान को बाल दिवस पर पिता सैफ अली खान से खास गिफ्ट मिला है. वैसे तो तैमूर की उम्र अभी प्लास्टिक वाली कार के साथ खेलने की है, लेकिन उनके पिता ने बाल दिवस के मौके पर तैमूर को 1.30 करोड़ रु. की आलीशान कार गिफ्ट कर डाली है.

VIDEO: अभिनेत्री विद्या बालन से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com