विज्ञापन

सितारे जमीन पर भी निकली रीमेक, हॉलीवुड की इस फिल्म की कॉपी है आमिर खान की फिल्म

आमिर खान की सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे देखते ही हमें ये इंग्लिश फिल्म याद आ गई.

सितारे जमीन पर भी निकली रीमेक, हॉलीवुड की इस फिल्म की कॉपी है आमिर खान की फिल्म
आमिर खान फिर लाए रीमेक
नई दिल्ली:

आमिर खान की मचअवेटे फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट के फैन्स को लंबे समय से इंतजार था कि उन्हें पता चले कि वे किस टॉपिक पर फिल्म लाने की तैयारी में हैं. वो फिल्म जिसे लेकर चर्चा तो लंबे समय से थी लेकिन इसे लेकर किसी भी तरह की डिटेल और जानकारी शेयर की जा रही थी. जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो इंटरनेट पर हलचल मच गई. फैन्स को ये काफी पसंद आया और लोगों के लिए दिलों को छू लिया. इस फिल्म में एक बार फिर आमिर खान एक टीचर के रोल में नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बार वो क्लास रूम में नहीं पढाएंगे बल्कि बास्केट बॉल कोर्ट में बच्चों को ट्रेनिंग देते दिखेंगे. ये बच्चे भी बेहद खास हैं क्योंकि हर कोई अपनी तरह से भी टैलेंटेड है. आमिर खान इस फिल्म में डिफ्रेंटली एबल्ड बच्चों को बास्केटबॉल की कोचिंग देते दिखेंगे.

आप सोच रहे होंगे कहानी तो दिल छूने वाली है. कहानी वाकई दिल छूने वाली है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस फिल्म के स्टार आमिर नहीं बल्कि वो बच्चे हैं जिन्होंने आमिर के साथ मिलकर इस फिल्म को संभव बनाया. लेकिन एक बात जो इस ट्रेलर को देखकर दिमाग में आती है वो ये कि ये फिल्म एक विदेशी फिल्म का रीमेक है. जी हां इसी कहानी को लेकर एक फिल्म स्पैनिश भाषा में बनी थी. उस फिल्म का नाम था चैम्पियन. इसके बाद साल 2013 में इसी नाम और इसी कहानी के साथ एक फिल्म अंग्रेजी में भी आई. जब आप चैम्पियन का ट्रेलर देखेंगे तो समझ जाएंगे कि आमिर खान ने फिल्म का आइडिया वहीं से पिक किया है. बस अजीब ये बात लगी कि इसे लेकर कभी कोई जानकारी नहीं दी. इससे पहले आमिर खान हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक लाल सिंह चड्ढा बना चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com