Simmba Box Office Collection Day 11: 'सिम्बा (Simmba)' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर मूवी सिद्ध हुई है. रणवीर सिंह और सारा अली खान की 'सिम्बा' को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं, लेकिन रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म को देखने का क्रेज कम ही नहीं हो रहा है. 'सिम्बा' बॉक्स ऑफिस (Simmba Box Office) पर कमाई के मामले में 200 करोड़ रु. के काफी करीब पहुंच चुकी है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म के 11 दिन के आंकड़े जारी कर दिया है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सोनू सूद (Sonu Sood) की 'सिम्बा (Simmba)' ने 196.80 करोड़ रु. की कमाई कर ली है. इस तरह रणवीर सिंह की लॉटरी लग गई है और सारा अली खान के लिए भी 'सिम्बा लकी रही है.'
#Simmba inches closer to ₹ 200 cr... Will be the third film [2018] to breach ₹ 200 cr mark [Nett BOC], after #Sanju and #Padmaavat... [Week 2] Fri 9.02 cr, Sat 13.32 cr, Sun 17.49 cr, Mon 6.16 cr. Total: ₹ 196.80 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 8, 2019
कपिल शर्मा की फीस में सलमान खान ने की कटौती? कृष्णा अभिषेक ने बताया सच
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने 'सिम्बा (Simmba)' की कमाई के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा हैः '200 करोड़ रुपये के बहुत करीब पहुंची सिम्बा. 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने वाली पद्मावत और संजू के बाद 2018 की तीसरी फिल्म होगी. दूसरे हफ्ते की कमाई...शुक्रवार 2.02 करोड़ रु., शनिवार 13.32 करोड़ रु., रविवार 17.49 करोड़ रु., सोमवार 6.16 करोड़ रु. कुलः 196.80 करोड़ रु.. भारत में हुई कमाई.' इस तरह रणवीर सिंह की ये अब तक की सबसे बड़ी सोलो हिट फिल्म बन चुकी है.
नेहा कक्कड़ ने गाउन के साथ किया कुछ ऐसा डर गए सिंगर, Video हुआ Viral
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan ) की 'सिम्बा (Simmba)' को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने डायरेक्ट किया है. 'सिम्बा' रोहित शेट्टी की आठवीं लगातार ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रु. के आकंड़े को पार किया है. रोहित शेट्टी की 'सिम्बा' तेलुगू फिल्म 'टेम्पर' की रीमेक है. 'टेम्पर' साउथ की सुपरहिट फिल्म है और इसमें जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आए थे. 'सिम्बा' एक भ्रष्ट पुलिस अफसर की कहानी है जो एक घटना के बाद ईमानदार हन जाता है. रणवीर सिंह ने दिखा दिया है कि वे सोलो हिट भी दे सकते हैं. वैसे भी 2018 में उनकी दो फिल्मों ने 200 करोड़ रु. के आंकड़े को पार किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं