
सलमान खान ईद पर अपने फैंस को ईदी देने वाले हैं. उनकी फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. सिकंदर का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ है जिसके बाद से बवाल कट गया है. फैंस सिकंदर के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान को ईद पर छाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि उनके सामने रिकॉर्ड बनाना थोड़ा मुश्किल है. उन्हें कई फिल्मों को पछाड़ना होगा. आइए आपको बताते हैं कि सलमान खान की सिकंदर के लिए कौन-सी फिल्म के रिकॉर्ड मुश्किल खड़ी करेंगे.
बॉक्स ऑफिस पर इनका करना पड़ेगा सामना
सलमान खान की सिकंदर को ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड बनाना है तो उन्हें ये 10 चैलेंज का सामना करना पड़ेगा. जिसमें पहले नंबर पर शाहरुख खान की जवान है. जवान ने पहले दिन 75 करोड़ का कलेक्शन किया था. अगर सिकंदर को नंबर 1 पर जगह बनानी है तो उन्हें जवान का रिकॉर्ड तोड़ना होगा.
पठान, स्त्री 2, एनिमल भी पड़ेगी भारी
दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पठान है. जिसने 57 करोड़ का कलेक्शन किया था. तीसरे नंबर पर स्त्री 2 64.80 करोड़, चौथे नंबर पर एनिमल 63.80 करोड़, पांचवें नंबर पर सलमान की अपनी फिल्म टाइगर 3 44.50 करोड़ और छठे नंबर पर अजय देवगन की सिंघम अगेन 43.70 करोड़ के साथ है.
उसके बाद सातवें नंबर पर गदर 2 40.10 करोड़ के साथ, आठवें नंबर पर आदिपुरुष 37.25 करोड़, नौवें नंबर ब्रह्मास्त्र 37 करोड़, दसवें नंबर पर भूल भुलैया 3 36.60 करोड़ और ग्यारहवें नंबर पर छावा 33.10 करोड़ के साथ है. अगर सलमान खान को ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड बनाना है तो इन सभी फिल्मों से ज्यादा कमाई करनी पड़ेगी. सिकंदर की बात करें तो सलमान खान के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं