विज्ञापन

Sikandar Box Office Collection: 10 दिन में पूरा हुआ सलमान खान का सपना, सिकंदर ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़

Sikandar Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म सिकंदर दुनियाभर में कमाई कर रही है. कमाई में गिरावट किसी नई फिल्म के आने पर हो सकती है.

Sikandar Box Office Collection: 10 दिन में पूरा हुआ सलमान खान का सपना, सिकंदर ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़
Sikandar Box Office Collection
नई दिल्ली:

Sikandar box office collection day 10: सलमान खान और रश्मिका मंदाना के लीड रोल वाली और एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिकंदर को ठंडे रिव्यू मिले. फिल्म की कलेक्शन को लेकर भी क्रिटिक्स में ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं. फिल्म कुछ ज्यादा खास तो नहीं कर पाई है लेकिन जितना कि ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान के मुंह से निकल गया था यानी कि 100 करोड़...ये फिल्म अब 10 दिन में इतनी कमाई कर चुकी है. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म स्टेबल है और अब तक भारत में ₹105.60 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है.

सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मंगलवार (8 अप्रैल) को 7.55% ऑक्यूपेंसी दर्ज करते हुए सिकंदर ने भारत में करीब ₹1.35 करोड़ का नेट कलेक्शन किया जिससे भारत में इसकी कुल कमाई लगभग ₹105.60 करोड़ हो गई. फिल्म ने पांच दिन के बाद ₹90.25 करोड़ कमाए और पिछले शुक्रवार और वीकएंड में ₹3.5 करोड़, ₹4 करोड़ और ₹4.75 करोड़ कमाए.

सिकंदर ने सोमवार (7 अप्रैल) को ₹1.75 करोड़ कमाए और मंगलवार (8 अप्रैल) को भी स्थिर रही, यह देखते हुए कि यह इसका दूसरा हफ्ता है, यह अच्छे नंबर हैं. फिल्म ने अपनी परफॉर्मेंस के नौ दिनों में दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह किसी का भाई किसी की जान से बेहतर परफॉर्म कर रही है, लेकिन टाइगर 3 जितनी नहीं.

सलमान खान के साथ काम करने पर एआर मुरुगादॉस

डायरेक्टर मुरुगादॉस ने सुपरस्टार्स के साथ काम करने के बारे में पीटीआई से बात की और कहा, "जब आप सुपरस्टार्स के साथ काम कर रहे होते हैं तो आप स्क्रिप्ट के प्रति 100 प्रतिशत सच्चे नहीं हो सकते. हमें दर्शकों, फैन बेस और ओपनिंग के लिए समझौता करना पड़ता है. हम एक डायरेक्टर के तौर पर 100 प्रतिशत सच्चे होने के साथ नहीं चल सकते. हमें फैन्स को संतुष्ट करना होगा और उनके बारे में सोचना होगा. उस क्षेत्र में रहना मुश्किल है." 

बता दें कि सिकंदर में सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, किशोर, जतिन सरना और संजय कपूर भी लीड रोल में हैं. सलमान फिल्म में संजय राजकोट का किरदार निभा रहे हैं और रश्मिका उनकी पत्नी के रोल में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: