रामेश्वरम में आज समंदर में विसर्जित होंगी श्रीदेवी की अस्थियां

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर एक कलश में अस्थियां लेकर चेन्नई पहुंचे, 24 फरवरी को हुआ था निधन

रामेश्वरम में आज समंदर में विसर्जित होंगी श्रीदेवी की अस्थियां

श्रीदेवी की अस्थियां शनिवार को रामेश्वरम में विसर्जित की जाएंगी.

खास बातें

  • तमिलनाडु के एक गांव में जन्मीं थीं श्रीदेवी
  • तमिल फिल्मों से शुरू किया था करियर
  • दुबई के होटल में बाथटब में डूबने से हुई मौत
चेन्नई:

मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की अस्थियां रामेश्वरम में विसर्जित करने के लिए शुक्रवार को चेन्नई लाई गईं. अस्थियां शनिवार को रामेश्वरम में समुद्र में विसर्जित की जाएंगी.

हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि अभिनेत्री के पति बोनी कपूर एक कलश में अस्थियां लेकर यहां आए. अस्थियों को शनिवार को रामेश्वरम में समुद्र में विसर्जित किया जाएगा.

श्रीदेवी (54) का 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में निधन हो गया था. उनका पार्थिव शरीर 27 फरवरी को मुम्बई लाया गया था. उनका अंतिम संस्कार 28 फरवरी को मुंबई में किया गया. दुबई के अधिकारियों के अनुसार श्रीदेवी होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूब गई थीं.

VIDEO : अंतिम यात्रा में उमड़ी प्रशंसकों की भीड़

तमिलनाडु के एक गांव में जन्मीं श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से की थी.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com