विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2025

Sholay: शोले के जय, वीरू और गब्बर क्या असल जिंदगी के हैं पात्र, जानें कैसे सलीम-जावेद ने चुने थे ये नाम

Sholay: शोले फिल्म के जय, वीरू और गब्बर मशहूर कैरेक्टर रहे हैं. लेकिन क्या ये कैरेक्टर असल जिंदगी से थे? जानें शोले के कैरेक्टर्स के पीछे का सच.

Sholay: शोले के जय, वीरू और गब्बर क्या असल जिंदगी के हैं पात्र, जानें कैसे सलीम-जावेद ने चुने थे ये नाम
Sholay: शोले के जय, वीरू और गब्बर की सच्चाई
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिल्म शोले (Sholay) ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई की थी. शोले का जलवा आज भी कायम है. इस फिल्म को लेकर कई किस्से हैं. जिनके बारे में शायद ही किसी को पता होगा. आज हम आपको शोले को लेकर ऐसा ही एक किस्सा बताते हैं. आपको बताते हैं कि शोले के मेन किरदार जय और वीरू के नाम सलीम और जावेद ने कैसे रखे थे. इसके बारे में सुनकर आप जरूर चौंक जाएंगे.

आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक शोले के जय और वीरू का नाम सलीम खान के कॉलेज के दोस्तों, इंदौर के खजराना कोठी के एक जागीरदार के बेटे वीरेंद्र सिंह बायस और पिंडारी योद्धा और किसान जय सिंह राव कालेवर के नाम पर रखा गया था. दोनों का निधन हो चुका है. वहीं शोले (Sholay) गब्बर का किरदार भी बहुत इंटरेस्टिंग था. बताया जाता है कि गब्बर सिंह की कहानी गब्बर सिंह गुज्जर पर आधारित थी, जो एक डाकू था जिसका 1950 के दशक में ग्वालियर के आसपास के गांवों में खौफ था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमजद खान को इस शोले से लगभग हटा दिया गया था क्योंकि स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर को गब्बर सिंह को किरदार के लिए उनकी आवाज बहुत कमजोर लगी थी. अमजद खान ने गब्बर सिंह के किरदार में जान डाल दी थी. वो इस फिल्म के बाद से हर जगह छा गए थे.

शोले के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 35 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म 2-3 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. शोले (Sholay) में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, अमजद खान समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. शोले को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com