विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2018

‘अंगूरी भाभी’ को टक्कर देने के लिए आ गई है ‘तंदूरी भाभी’, अंदाज ऐसा हॉट पहले कभी नहीं देखा होगा

बिग बॉस-11 में ‘अंगूरी भाभी’ शिल्पा शिंदे का जलवा ऐसा चला कि सब देखते रह गए और वे शो जीतकर घर से बाहर निकलीं.

‘अंगूरी भाभी’ को टक्कर देने के लिए आ गई है ‘तंदूरी भाभी’, अंदाज ऐसा हॉट पहले कभी नहीं देखा होगा
शिल्पा शिंदे और इशिका बोहरा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिल्पा शिंदे का हिट किरदार है अंगूरी भाभी
दर्शकों का जमकर दिल जीता था
अब इशिका इस नए अंदाज में दिखेंगी
नई दिल्ली: बिग बॉस-11 में ‘अंगूरी भाभी’ शिल्पा शिंदे का जलवा ऐसा चला कि सब देखते रह गए और वे शो जीतकर घर से बाहर निकलीं. अब खबर आ रही है कि जल्द ही शिल्पा शिंदे का भाभीजी अवतार पर एक स्पूफ (मजाकिया फिल्म) वेबसीरीज बनने जा रही है. जिसमें इशिका बोहरा ’तंदूरी भाभी’ के अवतार में नजर आएंगी. वे शिल्पा शिंदे जैसा गेटअप धरेंगी और उनको टक्कर देने की कोशिश करेंगी. लेकिन ये फिल्म पूरी तरह से मजाकिया होगी और इसमें वे हॉट अंदाज में नजर आएंगी. 

Viral Video: शिल्पा शिंदे ने जमकर लगाए ठुमके, Bigg Boss जीतने के बाद दिखीं पहली बार

इस शो का नाम ‘तंदूरी भाभी’ होगा और इसे स्पेक्ट्रा मल्टीमीडिया प्रोड्यूस कर रहा है. इसमें इशिका का नाम ‘तंदूरी भाभी’ होगा और ये नाम उनकी असल जिंदगी से लिया गया है क्योंकि जिस इलाके में वे रहती हैं, वहीं उनकी लंबी टांगों और ट्रांसपेरेंट कपड़ों की वजह से लोग उन्हें तंदूर ही कहने लगे थे.    

Bigg Boss में हुई थी शादी, अब दुबई में मना रही हैं अपनी पहली एनिवर्सरी, Photo हुईं Viral

प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अमृत कुमार शाह का कहना है कि ये वेबसीरीज पूरी तरह से एंटरटेनिंग और कॉमेडी है. इसमें भाभीजी के कैरेक्टर को कॉपी किया जाएगा. इसमें इशिका सेक्सी भाभी के अवतार में नजर आएंगी. जो अपनी साड़ी के अंदर मल्टीकलर बिकीनी पहने रखेगी. अक्सर किसी न किसी वजह से उस बिकिनी को दिखाएंगी. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: