विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2022

Shibani Dandekar Mehndi: शिबानी ने अपनी मेहंदी पर पहनी खास डिजाइनर का लहंगा, फैंस बोले- बेस्ट लुक

अपनी मेहंदी पर शिबानी दांडेकर ने पायल सिंघल का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था.

Shibani Dandekar Mehndi: शिबानी ने अपनी मेहंदी पर पहनी खास डिजाइनर का लहंगा, फैंस बोले- बेस्ट लुक
शिबानी की मेहंदी
नई दिल्ली:

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी कई मायनों में बेहद खास रही. हर  एक फंक्शन को दोनों काफी इंज्वॉय करते दिखे. शिबानी दांडेकर ने अपनी मेहंदी फंक्शन की कई फोटो फैंस के साथ शेयर की है. शिबानी और फरहान ने शनिवार को खंडाला में शादी की. मेहंदी के लिए शिबानी ने पायल सिंघल का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था. शिबानी ने पोस्ट को कैप्शन दिया है, "मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी बहनें, मेरे प्रोटेक्टर्स और मेरे जीवन साथी  ने मुझे सबसे अविश्वसनीय मेहंदी फंक्शन दी. मेरी शादी में साथ होने के लिए पायल सिंघल, नेहाली कोटियां का धन्यवाद. आपका प्यार गहरा है. आपके प्यार को बयां करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है, केवल खुशी और आंसू हैं. इसके लिए शुक्रिया! मैं इस स्मृति को हमेशा संजो कर रखूंगी.

फरहान और शिबानी की शादी में ऋतिक रोशन, रिया चक्रवर्ती, गौरव कपूर, समीर कोचर, मोनिका डोगरा, शंकर महादेवन और एहसान नूरानी सहित परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए. वहीं फरहान की शादी में उनकी दोनों बेटियां भी शामिल हुई. वह अपनी दोनों बेटियों के साथ डांस करते दिखे. 

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग की मेजबानी करने के बाद भारतीय टेलीविजन पर शिबानी दांडेकर एक घरेलू नाम बन गई. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी और झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लिया. शिबानी को अमेजन प्राइम वीडियो की वेब-सीरीज फोर मोर शॉट्स के दूसरे सीजन में भी नजर आईं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com