विज्ञापन

खतरनाक गैंगस्टर लुक में दिखे शाहिद कपूर, देवा से पहले एक्टर ने दे डाला अगली फिल्म का बड़ा अपडेट

हाल ही में शाहिद ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी शेयर की और अपने अगले किरदार को लेकर एक रहस्यमयी कैप्शन लिखा, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है.

खतरनाक गैंगस्टर लुक में दिखे शाहिद कपूर, देवा से पहले एक्टर ने दे डाला अगली फिल्म का बड़ा अपडेट
शाहिद कपूर ने देवा में अपने किरदार को लेकर लिखी मिस्टीरियस बात
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर के लिए यह साल बेहद शानदार रहा है, खासकर उनकी हिट फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की वजह से, जिसमें उन्होंने कृति सेनन के साथ काम किया था. अब उनके फैंस उनकी अगली फिल्म देवा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है. हाल ही में शाहिद ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी शेयर की और अपने अगले किरदार को लेकर एक रहस्यमयी कैप्शन लिखा, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है.

शाहिद ने अपने पोस्ट में लिखा, “प्रीप टाइम... नया साल, नया माल... अगला किरदार, अगली फिल्म, मैं ऐसा क्या कर सकता हूं जो मैंने पहले नहीं किया? जंगल में खोया हुआ... लेकिन आप तब तक ओरिजिनल नहीं हो सकते जब तक खोने के लिए तैयार न हों... देवा का किरदार गहरा, खतरनाक, लेकिन फिर भी नाज़ुक और शालीन था... ये नया किरदार कौन होगा... अभी तक कोई अंदाज़ा नहीं... लेकिन खुद को फिर से तलाशने का ये सफर कितना खूबसूरत है!" इसके बाद उन्होंने अपनी अगली फिल्म के किरदार को लेकर इशारा करते हुए लिखा, “90 के दशक के खतरनाक गैंगस्टर में ढल रहा हूं."

Shahid kapoor

देवा फिल्म का निर्देशन जाने-माने मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज ने किया है, और इसे ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म शाहिद कपूर की बड़े पर्दे पर एक साल बाद वापसी का अवसर है. फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. शानदार अभिनय और दिलचस्प कहानी के साथ देवा एक ऐसी फिल्म है जिसे दर्शक भूल नहीं पाएंगे. यदि आप इस धमाकेदार अनुभव को मिस नहीं करना चाहते, तो अपने कैलेंडर में 31 जनवरी 2025 की तारीख जरूर मार्क कर लें!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com