
फिल्म 'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर का लुक.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस साल के अंत तक स्पष्ट हो जाएगी ‘पद्मावती’ की रिलीज डेट: शाहिद
हम चाहते हैं कि फिल्म जल्द से जल्द रिलीज हो: शाहिद
फिल्म में महारावल रतन सिंह के किरदार में दिखेंगे
करणी सेना की चेतावनी, अगर 'पद्मावती' रिलीज हुई तो कर देंगे चक्का जाम
फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से अभी तक सर्टीफिकेट नहीं मिला है. कई राजपूत संगठनों और नेताओं ने भंसाली पर फिल्म में 'ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़' करने का आरोप लगाया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी जबकि शाहिद कपूर रतन सिंह और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म पहले एक दिसंबर को रिलीज होनी थी.
'पद्मावती' विवाद पर संजय लीला भंसाली के लिए प्रियंका चोपड़ा ने कही ये बात
फिल्म के कारण भंसाली और दीपिका दोनों को जान से मारने की धमकियां मिली थीं. फिल्म की वर्तमान स्थिति के बारे में पूछने पर शाहिद ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि फिल्म की रिलीज के बारे में इस साल के अंत तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. हम चाहते हैं कि फिल्म जल्द से जल्द रिलीज हो."
VIDEO: शाहिद कपूर से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं