
शाहिद कपूर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लंदन में छुट्टियां मनाकर लौटे हैं शाहिद कपूर
पद्मावती की शूटिंग में हैं व्यस्त
पिछली फिल्म रंगून रही थी फ्लॉप
यह भी पढ़ेंः 'बाहुबली' ने किया कुछ ऐसा कि क्लीन बोल्ड हो गईं बॉलीवुड की 'हसीना' श्रद्धा कपूर
शाहिद इस वक्त जहां ‘पद्मावती’ की शूटिंग पर ध्यान दे रहे हैं, वहीं वे अपने दूसरे प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को भी पूरा करने में लगे हैं. उन्होंने अपने बिजी शेड्यूस में से चार मैग्जीन के कवर के लिए शूट भी किया. शाहिद को अपने शूटिंग शेड्यूल से एक दिन का ब्रेक मिला था. उन्होंने इस बात का भरपूर ध्यान रखा कि उनका यह दिन बेकार न जाए. इस तरह उन्होंने एक दिन में चार मैग्जीन कवर शूट करवाए.
यह भी पढ़ेंः भोजपुरी की करीना कपूर बन रही हैं 'Zero Figure' वाली पूनम दुबे...
सूत्रों के अनुसार, “शाहिद का शेड्यूल इन दिनों काफी व्यस्त चल रहा है. शाहिद कपूर ‘पद्मावती’ की शूटिंग के बाद डबिंग में व्यस्त होने वाले हैं. इस दौरान हमें एक दिन का ब्रेक मिला. शाहिद ने अपना व्यस्त शेड्यूल होने की वजह से ब्रेक के दिन मैगजीन कवर के लिए 16 घंटे लगातार शूटिंग की.” मेहनत करना अच्छा है लेकिन शाहिद को एक हिट फिल्म की भी सख्त जरूरत है क्योंकि उनकी पिछली फिल्म ‘रंगून’ बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं