विज्ञापन

एक्स कपल शाहिद-करीना का भोजपुरी गाने पर मजेदार वीडियो वायरल, देखते ही बोले लोग-आज भी साथ में दोनों ...

शाहिद कपूर और करीना कपूर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्स कपल भोजपुरी सॉन्ग पर लिप सिंक करता दिख रहा है.

एक्स कपल शाहिद-करीना का भोजपुरी गाने पर मजेदार वीडियो वायरल, देखते ही बोले लोग-आज भी साथ में  दोनों  ...
शाहिद-करीना का ऐसा वीडियो देख लगेगा झटका
नई दिल्ली:

बॉलीवुड का एक्स कपल शाहिद कपूर और करीना कपूर आज अपनी-अपनी जिंदगी में बिजी हैं और दो-दो बच्चों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. भले ही शाहिद और करीना एक नहीं हो पाए, लेकिन उनके प्यार के चर्चे आज भी होते हैं. हाल ही में शाहिद और करीना को आइफा अवॉर्ड 2025 के स्टेज पर साथ में देखा गया था. यहां तक कि दोनों ने साथ में बात भी की थी, जिसके बाद इस एक्स कपल के फैंस के चेहरे पर खुशी आ गई थी. अब शाहिद- करीना के हमशक्लों का एक भोजपुरी गाने पर वीडियो वायरल हो रहा है.

शाहिद-करीना ने गाया भोजपुरी गाना (Shahid Kareena Viral Video)
शाहिद और करीना वाले वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे यह भोजपुरी गाने पर मजेदार लिप सिंक कर रहे हैं. वीडियो में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान के हमशक्ल को भोजपुरी सॉन्ग 'प्यार केकरा से करबू... तोहरे से' पर लिप सिंक करते देखा जा सकता है. दोनों के एक्सप्रेशन और हाव भाव काफी अट्रैक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर वायरल शाहिद-करीना के  इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो के कमेंट्स बॉक्स में एक्स कपल के कई फैंस ने रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किये हैं.

शाहिद-करीना का वीडियो वायरल (Shahid Kapoor And Kareena Kapoor)

शाहिद-करीना वाले इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'शाहिद-करीना की जोड़ी अच्छी थी'. दूसरा यूजर लिखता है, 'आज भी यह जोड़ी बेहद खूबसूरत दिखती है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'अब कुछ नहीं हो सकता क्या? गौरतलब है कि एक वक्त था जब शाहिद और करीना कपूर रिलेशनशिप में थे. शाहिद और करीना की जोड़ी की फिल्म जब वी मेट बॉलीवुड की एक एवरग्रीन रोमांटिक ड्रामा फिल्म बन गई है. इस वायरल वीडियो की बात करें तो यह एक एआई टेक्नोलॉजी से एडिट किया गया वीडियो है, जिसमें इन दोनों कंटेंट क्रिएटर्स के चेहरे पर शाहिद-करीना के चेहरे लगा दिए गये हैं.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: