विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2020

मॉडल सेजल शाह बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू, ओटीटी पर रिलीज होगी पहली फिल्म

मॉडलिंग से फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं मॉडल सेजल शाह. सेजल शाह की पहली फिल्म है 'ऑल लेडीज डू इट.' यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म के निर्देशक अखिल गौतम हैं.

मॉडल सेजल शाह बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू, ओटीटी पर रिलीज होगी पहली फिल्म
मॉडल सेजल शाह (Sejal Shah) बॉलीवुड में कर रही हैं डेब्यू
नई दिल्ली:

मॉडलिंग से फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं मॉडल सेजल शाह. सेजल शाह की पहली फिल्म है 'ऑल लेडीज डू इट.' यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म के निर्देशक अखिल गौतम हैं. इससे पहले सेजल वीडियो एलबमों और वेब सीरीज में अभिनय कर चुकी हैं. सेजल शाह मध्य प्रदेश के रतलाम की रहने वाली हैं. वह छह साल पहले मुंबई आई थीं. चार साल तक उन्होंने एक्ट्रेस बनने के लिए स्ट्रगल किया.

सेजल बताती हैं जिस ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थीं, वहां की मॉडल को-ऑर्डिनेटर ने मॉडल बनने का प्रस्ताव दिया. यहां से सेजल की मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री हो गई. वह कई फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप पर चलीं और फिर उन्हें वीडियो एलबम तथा वेबसीरीज के ऑफर मिले. इनमें उन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया. 'मेरे हस्बैंड की दुल्हनिया' और 'गन पॉइंट' जैसी वेब सीरीज के बाद वह फिल्मों में आ रही हैं. उनकी फिल्म 'देवदासी' भी बनकर तैयार है.

सेजल शाह कहती हैं कि उनका लक्ष्य बॉलीवुड सितारों के साथ काम करना नहीं है. वह दिग्गज निर्देशकों की फिल्में करना चाहती हैं. उनका सपना संजय लीला भंसाली की किसी ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना है. वह कहती हैं कि मैं खुद ऐतिहासिक फिल्में प्रोड्यूस करना चाहती हूं, जिनमें हमारे इतिहास के साथ संस्कृति और त्यौहार खूबसूरती से नजर आए. पारंपरिक परिवार से आने वाली सेजल ऐसे काम करना चाहती हैं जो नई पीढ़ी की लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने. वह लड़कियों को निडर बनाने के साथ समाज की दकियानूसी सोच को बदलने के लिए भी प्रेरित करना चाहती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com