विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2021

सारा अली खान एयरपोर्ट पर यूं सादगी भरे अंदाज में हाथ जोड़ते हुए आईं नजर, Photos वायरल

सारा ने पीले रंग का सलवार कुर्ता पहना हुआ है. माथे पर लाल रंग का टीका उनके इस ट्रेडिशनल लुक पर चार चांद लगा रहा है. इस सिंपल और सोबर लुक ने भी सारा के फैन्स पर जादू कर दिया है.

सारा अली खान एयरपोर्ट पर यूं सादगी भरे अंदाज में हाथ जोड़ते हुए आईं नजर, Photos वायरल
सारा अली खान की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

नवरात्रि के शुरू होते ही लोग भक्ति के रंग में डूबे दिखाई देते हैं. बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. ग्लैमर से भरी बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी नवरात्रि के अवसर पर सादगी भरे परंपरागत परिधानों में नज़र आ रही है. अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए पहचानी जाने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) के ट्रेडिशनल लुक ने उनके फैन्स को चौंका दिया. इस सिंपल और सोबर लुक ने भी सारा के फैन्स पर जादू कर दिया. फैन्स ने सारा के सादगी भरे अंदाज के तारीफ में लाइक और कमेंट्स की बौछार कर दी. इससे पहले उर्वशी रौतेला की भी उत्तराखंड के एक मंदिर से ऐसी ही परंपरागत ड्रेस में तस्वीरें देखने को मिली थीं.

पीले रंग के सलवार कुर्ते में दिखी सारा की सादगी

वैसे तो सारा अली खान का बोल्ड और ब्यूटीफुल अंदाज अक्सर ही देखने को मिलता रहता है. सारा अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है. लेकिन इस बार सारा का जो रूप इंस्टाग्राम पर नजर आ रहा है वह कुछ अलग है. ये वीडियो फेमस फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर विरल भयानी और Bollywood Pap नाम के इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में सारा अली एयरपोर्ट पर आती दिखाई दे रही हैं. सारा ने पीले रंग का सलवार कुर्ता पहना हुआ है. माथे पर लाल रंग का टीका उनके इस ट्रेडिशनल लुक पर चार चांद लगा रहा है.

गणेशोत्सव पर भी सारा ने शेयर की थी तस्वीरें

एयरपोर्ट से निकलकर कार में बैठते हुए सारा हाथ जोड़कर परंपरागत तरीके से लोगों को नमस्कार करती हुई दिखाई दे रही हैं. जाहिर है कि ये वीडियो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के उन आम वीडियोज से अलग है जिनमें वे सिर से पांव तक फैशन में डूबी नज़र आती हैं. सारा ने कुछ दिनों पर गणेशोत्सव के दौरान भी बप्पा  की मूर्ति के सामने से अपना फोटो शेयर किया था. हाल ही में ग्लैमर क्वीन उर्वशी रौतेला ने भी उत्तराखंड के एक मंदिर से अपना ऐसा ही सिंपल फोटो शेयर किया था. फैन्स को अपनी फेवरेट अभिनेत्रियों का ये सिंपल लुक काफी पसंद आ रहा है.

इस वीडियो को भी देखें : A Quiet Place Part II' Review: लौट आए आवाज सुनकर शिकार करने वाले जानवर, जानें कैसी है Emily Blunt की फिल्म

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com