विज्ञापन

सपना चौधरी का वो गाना जिस पर नाचा पूरा हरियाणा, एक-एक कर देख चुके हैं 52 करोड़ लोग

Sapna Choudhary song: सपना चौधरी ने खुद को जितना ग्रूम किया है उनका एक गाना भी उतना ही तेजी से लोगों की पसंद का हिस्सा बना है. जो यू ट्यूब पर जबरदस्त हिट हो रहा है.

सपना चौधरी का वो गाना जिस पर नाचा पूरा हरियाणा, एक-एक कर देख चुके हैं 52 करोड़ लोग
सपना चौधरी का वो गाना, जिसके एक-एक कर देख चुके हैं 52 करोड़ लोग
नई दिल्ली:

सपना चौधरी का नाम सुनते ही एक गाना जेहन में गूंजने लगता है और याद आते हैं उनके कुछ ऐसे मूव्ज जो देखने को भी थिरकने पर मजबूर कर देते हैं. सपना चौधरी उस समय से हरियाणा और देशभर में फेमस हैं, जिस समय सोशल मीडिया का कोई जोर नहीं था. तब भी लोग सपना चौधरी के नाम से अनजान नहीं हैं. इसके बाद सपना चौधरी का जलवा बिग बॉस में भी दिखाई दिया. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सीधी सिंपल सी दिखने वाली ये हरियाणवी बाला जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के साथ सामने नजर आई. सपना चौधरी ने खुद को जितना ग्रूम किया है उनका एक गाना भी उतना ही तेजी से लोगों की पसंद का हिस्सा बना है. जो यूट्यूब पर जबरदस्त हिट हो रहा है.

गाने को मिले करोड़ों व्यूज

सपना चौधरी को अक्सर आपने तेरी अंखा का यो काजल पर डांस करते हुए देखा होगा. यू ट्यूब पर आज भी ये गाना लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. जिसे कोई टक्कर नहीं दे पा रहा है. वैसे तो सपना चौधरी के डांस के साथ इस गाने को बहुत सारे यूट्यूब चैनल ने अलग अलग अपलोड किया है. फिलहाल हम एक ही चैनल की बात करते हैं. जिसका नाम सोनोटेक पंजाबी. सोनोटेक पंजाबी नाम के यूट्यूब चैनल ने इस गाने को करीब छह साल पहले अपलोड किया था. तब से अब तक इस चैनल पर इस गाने और सपना चौधरी के डांस को 52 करोड़ लोग देख चुके हैं. 2.2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है.

कैथल में किया पहला प्रोग्राम

सपना चौधरी ने हरियाणा के रोहतक से अपनी पढ़ाई शुरू की थी. लेकिन डांस के मंच पर वो पहली बार उतरीं कैथल के पुंडरी में. पहले प्रोग्राम के लिए उन्हें कोई पैसे नहीं मिले. लेकिन इसके बाद उन्हें पर प्रोग्राम 3100 रू मिलना शुरू हुए. तब सपना चौधरी 30 से 35 प्रोग्राम किया करती थीं. उनकी इसी आमदनी से घर चला करता था. अब सपना चौधरी इतनी पॉपुलर हैं कि एक एक इवेंट के लाखों रुपये चार्ज करती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
नौ महीने पहले आई 20 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने कमाई के तोड़े थे रिकॉर्ड, पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ
सपना चौधरी का वो गाना जिस पर नाचा पूरा हरियाणा, एक-एक कर देख चुके हैं 52 करोड़ लोग
5 साल पुरानी इस फिल्म के एक सीन पर खर्च हुए थे 70 करोड़, 450 करोड़ से ज्यादा की कमाई, फिर भी कहलाई बड़ी फ्लॉप
Next Article
5 साल पुरानी इस फिल्म के एक सीन पर खर्च हुए थे 70 करोड़, 450 करोड़ से ज्यादा की कमाई, फिर भी कहलाई बड़ी फ्लॉप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com