विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2017

Viral Photo: सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' होगी धमाकेदार एक्शन से भरपूर

गुरुवार को फिल्म के सेट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, इसमें सलमान खान एक्शन सीन करते दिखाई दे रही हैं.

Viral Photo: सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' होगी धमाकेदार एक्शन से भरपूर
'टाइगर जिंदा है' 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है.
नई दिल्ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ पूरे 5 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में एक्शन और रोमांस का तड़का लगाते दिखाई देंगे. स्टार्स इन दिनों अबु धाबी में फिल्म के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग जोर-शोर के कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग खत्म होने की कगार पर है, ऐसे में डायरेक्टर अली अब्बास जफर सेट की तस्वीरें शेयर कर फैन्स को फिल्म के जानकारी दे रहे हैं. गुरुवार को फिल्म के सेट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, इसमें सलमान खान एक्शन सीन करते दिखाई दे रही हैं.

यह भी पढ़ेंः इस जज ने मुंबई बम धमाकों में संजू बाबा को सुनाई थी सजा, अब बदला लेने को तैयार सुपरस्टार!
 
यह भी पढ़ें: ग्लैमर की दुनिया छोड़ इनके साथ करोड़ों की संपत्ति संभाल रही हैं 'मेरे यार की शादी है' की एक्ट्रेस

सोशल मीडिया पर लीक हुई फिल्म की इस तस्वीर में सलमान क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग करते दिख रहे हैं. ब्लू रंग की कार में वे हवा में लटके नजर आ रहे हैं. कार के अंदर बैठे सलमान खान स्टेयरिंग छोड़ दोनों हाथों से बंदूक चलाते दिख रहे हैं. दो दिनों पहले लीक हुई फिल्म के सेट की एक तस्वीर में सलमान खान चोटिल नजर आए थे.
 
यह भी पढ़ें : वो 'बाबा' सरेआम महिला को पीट रहा था और...

महज तीन दिन पहले ही अली अब्बास जफर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें कैटरीना कैमरे से सूर्यास्त की तस्वीरें लेती नजर आ रही हैं और सलमान उन्हें निहार रहे हैं.
 
 

A post shared by ali (@aliabbaszafar) on


बताते चलें कि, 'एक था टाइगर' साल 2012 में रिलीज हुई थी और फिल्म सुपरहिट साबित हुई. सलमान की कथित पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. अब एक बार फिर से उनके फैन्स को टाइगर और जोया की जोड़ी के लौटने का इंतजार कर रहे हैं. 'एक था टाइगर' को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था जबकि इस बार कमान 'सुल्तान' फेम डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. फिल्म 22 दिसंबर, 2017 को रिलीज होगी.

 VIDEO: 'लखनऊ सेंट्रल' की टीम से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: