
'रेस-3' के सेट पर सलमान खान
नई दिल्ली:
सलमान खान ने पहले थाई भाषा मे अपने फैंस का अभिवादन किया था और अब भाईजान ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान दर्शकों को "रेस 3" के सेट से रू-ब-रू करा रहे हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक्टर अपनी फिल्म के खूबसूरत लोकेशन को एक्स्प्लोर करते हुए नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के भाईजान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा," From the location. #Race3". सलमान खान जो भी वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, वह वायरल हो रहे हैं.
Priya Prakash Varrier के नैनों से अब लुंगी भी हुए बोल्ड, दी ऐसी स्माइल वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: Race 3 की शूटिंग के दौरान थाई में बोलने लगे सलमान, वीडियो देख हंसी नहीं रोके पाएंगे आप
हाल ही में बैंकॉक रवाना हुए सलमान खान, पट्टाया के समुद्र किनारे डांस नंबर की शूटिंग में व्यस्त हैं. डायरेक्टर रेमो डीसूजा 20 दिन के शेड्यूल के दौरान गाने को कोरियोग्राफ करेंगे, जिसमें एक्शन सीन भी शामिल हैं. घोषणा के बाद से ही, फिल्म ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. रेस फ्रैंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है जो सलमान खान की एंट्री की जह से और भी सुर्खियों में आ गई है.
Video: सलमान खान, कैटरीना कैफ और अली अब्बास जफर से NDTV की खास बातचीत
डेजी शाह को कुछ इस तरह ‘टाइगर’ पर आया प्यार, लिखा- ‘टाइगर छोटा बेबी है’
"रेस 3" सुपरस्टार सलमान खान, जैक्लिन फर्नांडिस, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम एक्टर शामिल हैं. सलमान खान फिल्म्स और रमेश तोरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जा रहा है. "रेस 3" 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी.
(इनपुटः IANS)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Priya Prakash Varrier के नैनों से अब लुंगी भी हुए बोल्ड, दी ऐसी स्माइल वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: Race 3 की शूटिंग के दौरान थाई में बोलने लगे सलमान, वीडियो देख हंसी नहीं रोके पाएंगे आप
हाल ही में बैंकॉक रवाना हुए सलमान खान, पट्टाया के समुद्र किनारे डांस नंबर की शूटिंग में व्यस्त हैं. डायरेक्टर रेमो डीसूजा 20 दिन के शेड्यूल के दौरान गाने को कोरियोग्राफ करेंगे, जिसमें एक्शन सीन भी शामिल हैं. घोषणा के बाद से ही, फिल्म ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. रेस फ्रैंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है जो सलमान खान की एंट्री की जह से और भी सुर्खियों में आ गई है.
Video: सलमान खान, कैटरीना कैफ और अली अब्बास जफर से NDTV की खास बातचीत
डेजी शाह को कुछ इस तरह ‘टाइगर’ पर आया प्यार, लिखा- ‘टाइगर छोटा बेबी है’
"रेस 3" सुपरस्टार सलमान खान, जैक्लिन फर्नांडिस, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम एक्टर शामिल हैं. सलमान खान फिल्म्स और रमेश तोरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जा रहा है. "रेस 3" 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी.
(इनपुटः IANS)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं