
'बिग बॉस 11' के पहले एपिसोड में सलमान खान.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आंखों को चुभ रहा है सलमान खान का लुक
बढ़ा हुए वजन की वजह से टेंशन में सलमान के फैन
क्या फिल्म के लिए बढ़ाया वेट?
पढ़ें: डरावनी कालकोठरी से लेकर इंडियन स्टाइल टॉयलेट तक, जानें Bigg Boss-11 के बारे में ये खास बातें
सलमान खान की गर्दन पर पड़ने वाले बल जब उनकी कमीज के कॉलर के अंदर से झांकते हैं तो शॉक लगता है. सलमान खान की गर्दन पर दो-तीन रिंग यह बात बिल्कुल भी हजम नहीं होती. फिर उनकी शर्ट का आगे से उठा हुआ होना, वाकई दिल तोड़ देता है. ऐसा लगता है कि वे सांस खींचकर बोल रहे हैं. कभी-कभार कमीज आगे से काफी उठी हुई नजर आती थी. सलमान खान की फिजीक को लेकर उनकी फिल्म 'सुल्तान' के समय से ही सवाल उठ रहे हैं. उनकी आंखें भी उनके काफी थके हुए होने का लुक दे रही हैं और बहुत ही सूजी हुई हो रही हैं. शायद यह उनका काम में अत्यधिक व्यस्त होने की वजह से हो सकता है.

लेकिन सलमान खान को अपनी फिटनेस का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उनके फैन्स को इस बात से जरूर निराशा हो सकती है क्योंकि बिग बॉस के पहले एपिसोड में वे खूब जमे लेकिन उनका वजन तंग करता रहा और इस वजह से उनका कद भी काफी छोटा लग रहा था. इसलिए अगर यह किसी रोल के लिए है तो ठीक अदरवाइज आपको अपने वजन पर थोड़ा काम करना चाहिए. बता दें, सलमान खान इन दिनों अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में बिजी हैं.
VIDEO: सलमान खान ने लॉन्च किया 'बिग बॉस सीजन 11' ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं