विज्ञापन

सलमान खान को 2024 में फिल्म नहीं म्यूजिक वीडियो में हो जाइए खुश, यहां भी मिलेगा एक्शन एक्शन एक्शन

Salman Khan AP Dhillon Old Money Releases: सलमान खान की 2024 में फिल्मों का इंतजार कर रहे फैंस के लिए भाईजान ने एपी ढिल्लों के साथ ओल्ड मनी म्यूजिक वीडियो शेयर किया है.

सलमान खान को 2024 में फिल्म नहीं म्यूजिक वीडियो में हो जाइए खुश, यहां भी मिलेगा एक्शन एक्शन एक्शन
Old Money Video: सलमान खान का ओल्ड मनी म्यूजिक वीडियो हुई आउट
नई दिल्ली:

Salman Khan AP Dhillon Old Money Releases: सलमान खान की 2024 में कोई नईं फिल्म नहीं आ रही है, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी निराशा है. लेकिन चिंता मत कीजिए क्योंकि भाईजान आपको फिल्म का मजा म्यूजिक वीडियो में देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें वह सिंगर एपी ढिल्लों के साथ एक्शन एक्शन और सिर्फ एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और खूब फायर इमोजी शेयर करते दिख रहे हैं. 

सलमान खान ने म्यूजिक वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ओल्ड मनी आउट नाओ. इससे पहले एक प्रोमो सामने आय़ा था, जिसकी शुरूआत में एपी ढिल्लों और उनका एक दोस्त लड़ने के लिए बंदूक लेकर भागते नजर आते हैं. तभी उन्हें सलमान खान खड़े नजर आते हैं. सुपरस्टार दोनों से पूछते हैं कि कहां जा रहे हो तो दोनों कहते हैं कि भाई बस आधे घंटे में आ गए. इस पर सलमान खान कहते हैं कि कहीं पिछली बार की तरह मुझे आने की जरूरत ना पड़े. प्रोमो के आखिर में एपी ढिल्लों को हंसते हुए देखा जा सकता है. 

गौरतलब है कि ओल्ड मनी एपी ढिल्लों का अगला गाना है, जिसमें सलमान खान नजर आ रहे हैं. एपी ढिल्लों का पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों हैं. उनका सॉन्ग ब्राउन मुंडे तो कई रिकॉर्ड तोड़ चुका है. उनका अगला गाना ओल्ड मनी है, जिसके लिए वह काफी जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो शूटिंग में बिजी सलमान खान की अगले साल सिकंदर रिलीज हो सकती है, जिसमें भाईजान के साथ रश्मिका मंदाना और सुनील शेट्टी दिखेंगे. जबकि निर्देशन ए.आर. मुरुगदौस ने किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com