विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2019

सलमान खान ने Dabangg 3 के 'बल्ली' को किया इंट्रोड्यूस, कहा- विलेन जितना बड़ा हो, उससे भिड़ने में उतना ही...

'दबंग 3' (Dabangg 3) के विलेन यानी साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) का लुक रिलीज हुआ है. किच्चा सुदीप का यह लुक खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है.

सलमान खान ने Dabangg 3 के 'बल्ली' को किया इंट्रोड्यूस, कहा- विलेन जितना बड़ा हो, उससे भिड़ने में उतना ही...
Dabangg 3: किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) का लुक हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग पूरी हो चुकी है और धीरे-धीरे फिल्म के सभी किरदारों का लुक भी सामने आ रहा है. हाल ही में 'दबंग 3' (Dabangg 3) के विलेन यानी साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) का लुक रिलीज हुआ है. किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) का यह लुक खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. फोटो में किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) और उनका अंदाज बिल्कुल एक विलेन की तरह ही लग रहा है. खासकर सुपरस्टार की आंखें ही उनके लुक को पूरी तरह बयां कर रही हैं. 

कार्तिक आर्यन को देख छत से 'Bum Diggy Diggy Bum' चिल्लाने लगा ये नन्हा फैन

इस फोटो को साझा करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने लिखा, "विलेन जितना बड़ा हो, उससे भिड़ने में उतना ही मजा आता है. 'दबंग 3' (Dabangg 3) के 'बल्ली' यानी किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) से मिलिए." किच्चा सुदीप के इस लुक को लेकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. खासकर सुपरस्टार का स्टाइल उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. बता दें कि किच्चा सुदीप दबंग 3 से पहले हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी में भी विलेन का किरदार अदा कर चुके हैं. किच्चा सुदीप से पहले 'दबंग 3' के 'चुलबुल पांडे' का भी लुक रिलीज हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दी थी. 

कॉमेडियन भारती सिंह के पति ने कर डाली कुछ ऐसी हरकत, तोड़ दिया बीवी का दिल- देखें Viral Video

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'दबंग 3' (Dabangg 3) इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी. बीते रविवार को ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है, जिसके बाद सलमान खान ने एक वीडियो भी साझा किया था. इस वीडियो में सलमान दबंग 3 की पूरी टीम के साथ नजर आ रहे थे. दबंग 3 से इतर सलमान खान ईद के मौके पर भी एक फिल्म लेकर आने वाले हैं. हालांकि, अभी तक भाईजान ने फिल्म का नाम नहीं बताया है, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से वादा किया है कि वह ईद पर ईदी लेने जरूर आएंगे. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com