विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2021

'राधे' के फर्स्ट सॉन्ग 'सीटी मार' का पोस्टर रिलीज, इस अंदाज में नजर आईं दिशा पटानी- देखें Photo

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे के पहले गाने का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में दिशा डांसिंग स्टेप करती हुई नजर आ रही हैं.

'राधे' के फर्स्ट सॉन्ग 'सीटी मार' का पोस्टर रिलीज, इस अंदाज में नजर आईं दिशा पटानी- देखें Photo
'राधे' के पहले गाने का पोस्टर रिलीज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई 13 मई को होगी रिलीज
फिल्म के पहले गाने का पोस्टर लॉन्च
दिशा पटानी का देखेगा अनोखा अंदाज
नई दिल्ली:

एक लंबे इंतजार के बाद अब सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe Your Most Wanted Bhai) ईद के मौक पर रिलीज होने जा रही है. फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का पिछले साल से इंतजार कर रहे थे. इसमें कोई शक नहीं कि इस फिल्म में सलमान खान का एक्शन और चुलबुल पांडे जैसा अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्म में दमदार डायलॉग लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट कर लेगा. इस फिल्म का ट्रेलर 22 अप्रैल को लॉन्च कर दिया गया था. जिसके बाद से यूजर्स अपना व्यू रखने से बिल्कुल नहीं चूके. 

वहीं अब इस फिल्म का पहला गाना सीटी मार  (Seeti Maar)  की भी झलक देखने को मिल रही है. इस गाने के पोस्टर को रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर को फिल्म में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) ने शेयर किया है. पोस्टर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- अपनी वॉल्यूम को बढ़ा लो और हो जाओ तैयार, क्योंकि अब आएगा राधे और दिव्या का सीटी मार गाना. इस पोस्टर के रिलीज होते ही फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी. फैंस के साथ ही सेलेब्स ने भी कमेंट कर जमकर तारीफ की.

इस फिल्म में आपको मस्ती का फुल डोज, सलमान खान का दबंग अंदाज रोमांस और भरपूर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है. बता दें कि राधे फिल्म में सलमान खान के साथ, फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को सलमान खान ने ZEE स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है, जो सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है. फिल्म ईद के मौके पर 13 मई 2021 को रिलीज की जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: