
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2018 में रिलीज होगी 'केदारनाथ'
अभिषेक कपूर हैं डायरेक्टर
केदारनाथ में हो रही है शूटिंग
यह भी पढ़ेंः TRP की दौड़ में टॉप पर है एकता कपूर का 'कुमकुम भाग्य'

फिल्म के पहले लुक में ही सारा और सुशांत की कैमिस्ट्री को केदारनाथ की पृष्ठभूमि में दिखाया गया है. डायरेक्टर अभिषेक कपूर कहते हैं, “यात्रा कमाल का अनुभव है...भगवान को खोजने की तलाश में हम खुद को जान पाते हैं...अपने सच को जान पाते हैं. 'केदारनाथ' भी इसी तरह की है. 'केदारनाथ' में इसी बदलाव की कहानी है. आज हम एक और तीर्थयात्रा पर जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग 5 सितंबर से शुरू हो गई है.”
Video: जानें सुशांत सिंह राजपूत का एक्सपिरियंस
यह भी पढ़ेंः OMG! बोल्डनेस से भरपूर है 'जूली-2' का ट्रेलर
कृअर्ज एंटरटेनमेंट के अर्जुन एन. कपूर कहते हैं, “भगवान शिव की धरती पर रची गई जबरदस्त कहानी है 'केदारनाथ'. यहां प्रेम केदारनाथ की खूबसूरती में परवान चढ़ता है. उम्मीद है दर्शकों को 'केदारनाथ' पसंद आएगी.” फिल्म 2018 में रिलीज होगी.