विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2017

‘केदारनाथ’ का नया पोस्टर रिलीज, सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत ने शुरू की शूटिंग

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की 'केदारनाथ' का पोस्टर रिलीज हो गया है, केदारनाथ की खूबसूरत पृष्ठभूमि में रची गई है प्रेम कहानी

‘केदारनाथ’ का नया पोस्टर रिलीज, सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत ने शुरू की शूटिंग
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान
नई दिल्ली: सैफ अली खान की बिटिया सारा अली खान आज पहली बार कैमरा फेस करेंगी. उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग आज से शुरू होने जा रही है. सारा के करियर को लेकर लंबे समय से कई कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ‘केदारनाथ’ उनके लिए लॉन्चिंग पैड बनी. फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे. फिल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं, और फिल्म की कहानी ‘केदारनाथ’ पर आधारित है. इसी के साथ ही फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है

यह भी पढ़ेंः TRP की दौड़ में टॉप पर है एकता कपूर का 'कुमकुम भाग्य'
 
kedarnath

फिल्म के पहले लुक में ही सारा और सुशांत की कैमिस्ट्री को केदारनाथ की पृष्ठभूमि में दिखाया गया है. डायरेक्टर अभिषेक कपूर कहते हैं, “यात्रा कमाल का अनुभव है...भगवान को खोजने की तलाश में हम खुद को जान पाते हैं...अपने सच को जान पाते हैं. 'केदारनाथ' भी इसी तरह की है. 'केदारनाथ' में इसी बदलाव की कहानी है. आज हम एक और तीर्थयात्रा पर जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग 5 सितंबर से शुरू हो गई है.”

Video: जानें सुशांत सिंह राजपूत का एक्सपिरियंस



यह भी पढ़ेंः OMG! बोल्डनेस से भरपूर है 'जूली-2' का ट्रेलर

कृअर्ज एंटरटेनमेंट के अर्जुन एन. कपूर कहते हैं, “भगवान शिव की धरती पर रची गई जबरदस्त कहानी है 'केदारनाथ'. यहां प्रेम केदारनाथ की खूबसूरती में परवान चढ़ता है. उम्मीद है दर्शकों को 'केदारनाथ' पसंद आएगी.” फिल्म 2018 में रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com