विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2019

रूस की सेना ने एक सुर में गाया 'ऐ वतन, ऐ वतन' सॉन्ग, इंटरनेट पर छाया Video

सोशल मीडिया पर रूस की सेना (Russian Army) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रूसी सेना 'ऐ वतन' (Aye watan) गाना एक सुर में गा रही है.

रूस की सेना ने एक सुर में गाया  'ऐ वतन, ऐ वतन' सॉन्ग, इंटरनेट पर छाया Video
रूस की सेना (Russian Army) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर रूस की सेना (Russian Army) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रूसी सेना 'ऐ वतन' (Aye watan) गाना एक सुर में गा रही है. यह वीडियो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. यह काफी दिलचस्प बात है कि रूसी सेना के कैडेट एक सुर में 'ऐ वतन, ऐ वतन हमको तेरी कसम तेरी राहों में जां तक लुटा जाएंगे' (Aye watan aye watan hamko teri Kasam Teri raahon mein jaan tak loota jaayeng) गाते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.

स्टेज पर हुई रानू मंडल से गाना गाने की मांग, तो इंटरनेट सेंसेशन बोलीं- OMG, मैं भूल गई...देखें Video

मोहम्मद रफी द्वारा गाया यह गीत 'ऐ वतन..' 1965 में रिलीज हुआ था. वीडियो को देख एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "इसने मेरा दिन बना दिया, रूसी सेना के जवान 'ऐ वतन ऐ वतन' गा रहे हैं." वीडियो में ब्रिगेडियर राजेश पुष्कर भी नजर आ रहे हैं, जो मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में सेना के सलाहकार हैं.

इस टीवी एक्ट्रेस के रिसेप्शन में पहुंचे पीएम मोदी, कहलाती हैं रीवा की राजकुमारी- देखें Video

एक अन्य ने टिप्पणी की, "लाजवाब! रूसी लोग भारतीय देशभक्ति गाना 'ऐ वतन' गा रहे हैं." दूसरे ने लिखा, "रूस आजादी के बाद से ही भारत का सच्चा साथी देश है। उनका समर्थन पाकर आनंदित हैं."

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com