विज्ञापन
Story ProgressBack

साउथ का आया रॉबिनहुड, नई फिल्म का पहली झलक ने बनाया फैंस को दीवाना, बोले- नेक्सट लेवल सिनेमैटिक...

Robinhood Title Reveal: साउथ फिल्म रॉबिनहुड की पहली झलक देख फैंस दीवाने हो गए हैं.

Read Time: 2 mins
साउथ का आया रॉबिनहुड, नई फिल्म का पहली झलक ने बनाया फैंस को दीवाना, बोले- नेक्सट लेवल सिनेमैटिक...
Robinhood Title Reveal: नितिन की रॉबिनहुड की पहली झलक आई सामने
नई दिल्ली:

Robinhood Title Reveal: जनवरी 2024 में साउथ की एक या दो नहीं बल्कि 14 से ज्यादा फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें गुंटूर कारम और हनु मान जैसी फिल्मों की गूंज सुनाई दी. वहीं अब आने वाले महीनों में भी साउथ की मूवीज का तहलका मचने वाला है. ऐसा हम नहीं बल्कि एक और फिल्म की पहली झलक सामने आई है. दरअसल, साउथ के रॉबिनहुड की पहली झलक देखने को मिली, जिसमें कॉनमैन ने फैंस का दिल जीत लिया है. वहीं लोगों का कहना है कि यह नेक्सट लेवल सिनेमैटिक एक्सपीरियंस होने वाला है. 

रॉबिनहुड तेलुगू एक्टर नितिन की अपकमिंग फिल्म है, जिसे डायरेक्टर वेंकी कुदूमुला ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म का फर्स्ट लुक और टाइटल रिवील वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें नितिन को सांता क्लॉज़ की आउटफिट में एक चोर की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के बैकग्राउंड में सुनाई देता है, "जब मैंने पैसे से पूछा कि यह क्या कर सकता है, तो उसने कहा मैं प्रियजनों के बीच कलह और विभाजन पैदा कर सकता हूं.' जरूरत पड़ने पर उन्हें उनकी जेब से पैसे लेने का अधिकार है. क्योंकि भारत मेरा देश है और सभी भारतीय मेरे भाई-बहन हैं.”

इस फिल्म में नितिन एक बार फिर एक्स्ट्रा ऑडिनेरी मैन की को स्टार श्रीलीला के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है और नवीन येरनेनी और वाई रवि शंकर ने फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स बैनर के तले प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म की पहली झलक देखने के बाद लोगों ने रोंगटे खड़े होने की बात कही है. जबकि एक यूजर ने लिखा, पक्का ब्लॉकबस्टर है. फिल्म का इंतजार रहेगा. दूसरे यूजर ने लिखा, बैकग्राउंड म्यूजिक और नितिन की झलक ने दिल जीत लिया.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भोजपुरी एक्ट्रेस की डिमांड पर इस एक्टर ने होटल रूम को ही बना डाला किचन, बनाई नेनुआ की सब्जी, अब वायरल हो रहा वीडियो
साउथ का आया रॉबिनहुड, नई फिल्म का पहली झलक ने बनाया फैंस को दीवाना, बोले- नेक्सट लेवल सिनेमैटिक...
वो मुझसे दो-तीन साल छोटा है, उसने मुझे पाला है: वड़ा पाव गर्ल की लव स्टोरी सुन नहीं होगा यकीन
Next Article
वो मुझसे दो-तीन साल छोटा है, उसने मुझे पाला है: वड़ा पाव गर्ल की लव स्टोरी सुन नहीं होगा यकीन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;