विज्ञापन
This Article is From May 09, 2025

जब ऋषि कपूर ने बहू आलिया भट्ट के कम IQ का बनाया था मजाक, सोनाक्षी सिन्हा को भी किया था शर्मिंदा

ऋषि कपूर किसी से नहीं डरते थे और जो उन्हें कहना होता था, वह खुलकर कहते थे.

जब ऋषि कपूर ने बहू आलिया भट्ट  के कम IQ का बनाया था मजाक, सोनाक्षी सिन्हा को भी किया था  शर्मिंदा
जब ऋषि कपूर ने बनाया था आलिया भट्ट के IQ का मजाक
नई दिल्ली:

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर अपनी बेबाकी के लिए मशहूर थे. वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते थे. एक्टर सोशल मीडिया पर लोगों संग कई बार जुबानी जंग भी कर चुके थे. 30 अप्रैल 2020 को एक्टर का बीमारी के चलते निधन हो गया था. कपूर खानदान के हिट हीरो में से एक ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर कपूर की स्टार वाइफ आलिया भट्ट के आईक्यू पर सवाल खड़ा कर दिया था और साथ ही अपने को-स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा को 'मोटी' तक कह दिया था. यह बात उस वक्त की है, जब आलिया-रणबीर की शादी नहीं हुई थी.

आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा पर पोस्ट

ऋषि कपूर ने अपने एक पुराने ट्वीट में लेडी दबंग सोनाक्षी सिन्हा को 'मोटी' तक कह दिया था. वहीं, अपने ट्वीट में एक्टर ने आलिया भट्ट संग शूट का अनुभव भी शेयर किया था. अपने इस पोस्ट में ऋषि ने आलिया के आईक्यू का मजाक बनाया था. ऋषि ने अपने ट्वीट में लिखा था, आलिया ने न्यूज पेपर में पढ़ा कि पुलिस ने 80 किलो हिरोइन बरामद की है, तो आलिया ने कहा शिट यार, सोनाक्षी सिन्हा को क्यों पकड़ा'. इतना ही नहीं ऋषि कपूर ने सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को भी नहीं छोड़ा था. ऋषि ने ट्विंकल को उनके बर्थडे पर विश करते हुए अपने ट्वीट (अब एक्स ) में लिखा था, हैप्पी बर्थडे डियर, 1973 में तुम अपनी मां के पेट में थी, जब मैं उनके साथ फिल्म बॉबी का गाना 'अक्सर कोई लड़का' कर रहा था'. बता दें, ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर 1973 को पैदा हुई थीं और बॉबी 28 सितंबर 1973 को रिलीज हुई थी.

डिलीट करने पड़े थे पोस्ट
कहने की जरूरत नहीं है कि ऋषि कपूर जैसे शानदार एक्टर को इस तरह के पोस्ट करने चाहिए. यही कारण था कि एक्टर को उनके इन पोस्ट के चलते खूब ट्रोल होना पड़ा था. इसके बाद ऋषि कपूर को अपने ऐसे सभी पोस्ट डिलीट करने पड़े थे. लोगों ने ऋषि को उनके इस भद्दे व्यवहार के चलते एक बेकार एक्टर का टैग दे दिया था. कॉफी विद करण 8 में पति को ऋषि को याद कर नीतू कपूर ने कहा था वह बहुत प्यारे इंसान थे और लोगों से बहुत प्यार करते थे, लेकिन वह कभी जताते नहीं थे, वह अपने बच्चों के साथ दोस्त नहीं बल्कि पिता की तरह रहते थे, लेकिन जीवन के अंत के दौरान उनमें थोड़ा बदलाव आया था.




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com