विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2020

ऋषि कपूर के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, अक्षय कुमार बोले- यह दिल दहला देने वाला है

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गरुवार को 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी.

ऋषि कपूर के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, अक्षय कुमार बोले- यह दिल दहला देने वाला है
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
नई दिल्ली:

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गरुवार को 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी. उनके निधन के साथ ही बॉलीवुड को दो दिन में दो बड़े झटके लगे हैं. एक दिन पहले ही इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हुआ था. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Dies) को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की खबर पर पूरा देश गमगीन है. बॉलीवुड गलियारे से कलाकार ट्वीट कर अपना दुख जता रहा है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने काफी निराशाजनक बताया है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट किया: "ऐसा लगता है जैसे हम एक बुरे सपने के बीच में हैं ... अभी-अभी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) जी के निधन की निराशाजनक खबर सुनी, यह दिल दहला देने वाला है. वह एक किंवदंती, एक महान सह-कलाकार और परिवार के एक अच्छे दोस्त थे. मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के साथ है." अक्षय कुमार से पहले अमिताभ बच्चन ने उनके निधन को लेकर ट्वीट किया था कि मैं बिल्कुल टूट चुका हूं.

बता दें कि 67 वर्षीय ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को बुधवार सुबह उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया. ऋषि कपूर के स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने कहा, "वह अस्पताल में हैं. वह कैंसर से पीड़ित हैं और उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत अब स्थिर है." बता दें कि इससे पहले तबीयत खराब होने के कारण ऋषि कपूर को फरवरी में भी हॉस्पिटलाइज्ड किया गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मन्नत में आए बप्पा, गणेश चतुर्थी पर शाहरुख खान ने शेयर की स्पेशल फोटो
ऋषि कपूर के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, अक्षय कुमार बोले- यह दिल दहला देने वाला है
अर्जुन कपूर की इस फ्लॉप फिल्म को किसी ओटीटी प्लैटफॉर्म ने नहीं खरीदा तो YouTube पर हुई रिलीज, इंटरनेट यूजर्स बोले- गजब बेइज्जती
Next Article
अर्जुन कपूर की इस फ्लॉप फिल्म को किसी ओटीटी प्लैटफॉर्म ने नहीं खरीदा तो YouTube पर हुई रिलीज, इंटरनेट यूजर्स बोले- गजब बेइज्जती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com