विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2022

रणवीर सिंह ने किया खुलासा, बॉलीवुड डेब्यू से पहले आदित्य चोपड़ा ने दी थी सलाह, कहा- तुम ऋतिक रोशन नहीं हो इसलिए

जयेशभाई जोरदार यश राज फिल्म्स की फिल्म है. रणवीर ने चोपड़ा की फिल्म से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

रणवीर सिंह ने किया खुलासा, बॉलीवुड डेब्यू से पहले आदित्य चोपड़ा ने दी थी सलाह, कहा- तुम ऋतिक रोशन नहीं हो इसलिए
जयेशभाई जोरदार में नजर आएंगे रणवीर सिंह
नई दिल्ली:

जयेशभाई जोरदार के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणवीर सिंह ने यशराज फिल्म्स के बैंड बाजा बारात के अनुभव शेयर किए. उन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले आदित्य चोपड़ा द्वारा दी गई सलाह के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "मेरी पहली फिल्म की रिलीज से पहले, मेरे पोस्टर हर जगह लगाए गए थे. मैं एक फिल्म देखने गया था, जहां मैंने अपने पोस्टर के सामने दो लोगों को खड़ा देखा. मैं रुक गया, क्योंकि मैं सुनना चाहता था कि वो क्या कह रहे हैं.   उन्होंने कहा, 'यह कौन है? यह हीरो नहीं दिखता. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में रणवीर सिंह ने कहा कि इससे पहले आदित्य चोपड़ा ने मुझे दूसरी मुलाकात में कहा था कि, 'तुम ऋतिक रोशन नहीं हो, तो तूम अभिनय कर लेना'. 

एक्टर ने कहा, "मैं ऐसा करने में सक्षम होने के लिए बस धन्य हूं. यही कारण है कि मेरा दिल कृतज्ञता से भरा है.  जयेशभाई जोरदार यश राज फिल्म्स की फिल्म है. वहीं रणवीर ने चोपड़ा की फिल्म से ही बड़ी डेब्यू किया था.   यश राज फिल्म्स की लेडीज वर्सेज रिकी बहल में भी रणवीर नजर आए थे. रणवीर सिंह की फिल्मों में लुटेरा, गोलियों की रासलीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, गली बॉय और सिम्बा जैसी फिल्में हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें रणवीर सिंह को आखिरी बार 83 में देखा गया था. वह अगली बार सर्कस में दिखाई देंगे, जो शेक्सपियर के नाटक द कॉमेडी ऑफ एरर्स का हिंदी वर्जन है. वहीं वह करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे.

कियारा आडवाणी ने अपने लुक से किया प्रभावित, पैपराजी को दिए पोज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com