विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2018

अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' का टीजर देखकर डरे रणवीर सिंह, बोले- 'अरे बाप रे...'

विराट कोहली के शादी के बाद अनुष्का शर्मा की आने वाली पहली फिल्म 'परी' होली के मौके पर रिलीज होने वाली है.

अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' का टीजर देखकर डरे रणवीर सिंह, बोले- 'अरे बाप रे...'
फिल्म 'परी' के एक सीन में अनुष्का शर्मा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनुष्का की अगली फिल्म का टीजर हुआ रिलीज
होली पर रिलीज हो रही है फिल्म 'परी'
रणवीर सिंह ने किया कमेंट
नई दिल्ली: विराट कोहली के शादी के बाद अनुष्का शर्मा की आने वाली पहली फिल्म 'परी' होली के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का टीजर बुधवार को रिलीज किया जा चुका है. अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया. इस टीजर में अनुष्का काफी डरावनी नजर आ रही हैं. उनका लुक इतना डरावना है कि व्यूअर्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह भी डर गए. रणवीर सिंह ने अनुष्का के पोस्ट पर एक नहीं बल्कि दो-दो बार कमेंट करते हुए लिखा है कि 'अरे बाप रे...' रणवीर के इस रिएक्शन से साफ मालूम पड़ रहा है कि टीजर देखने के बाद वह डर गए होंगे.

Pari Teaser : डराने को तैयार अनुष्का शर्मा, अपने रिस्क पर देखें Video

इसके अलावा अनुष्का शर्मा की अगली आने फिल्म 'सुई-धागा' के को-स्टार वरुण धवन ने भी इस टीजर को लाइक किया है. वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने यही टीजर अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. एक दिन के भीतर इंस्टाग्राम के पोस्ट को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर चुके हैं. इनके कमेंट को देखा जाए तो अनुष्का के फॉलोअर्स और अन्य व्यूअर्स को टीजर काफी पसंद आ रहा है. 

अनुष्का की 'परी' से टक्कर होने से पहले टली 'परमाणु', जानिए कब हो रही है रिलीज

'परी' के इससे पहले कुछ पोस्टर और वीडियो आ चुके हैं, लेकिन ये टीजर उन सब से बिल्कुल अलग है. देखें वीडियो...

भूतों पर अनुष्का की यह दूसरी फिल्म हैं. इससे पहले फिल्म 'फिल्लौरी' में वह फ्रेंडली भूत बनी थीं. हालांकि, 'परी' में वह असल में दर्शकों को डराती नजर आएंगी.

VIDEO: मुंबई में विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में शामिल हुईं कई हस्तियां

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: