विज्ञापन

इस गोल्डन जोड़ी के नाम पर बिकी फिल्म को दर्शकों ने नकारा, हीरो-हीरोइन को अपनी जेब से पूरा करना पड़ा था घाटा

बता दें फिल्म का गाना अगर तुम साथ हो स्क्रिप्टिड नहीं था. जब ये गाना शूट हुआ था तो दोनों की इंटेंसिटी देखकर सेट पर मौजूद हर कोई शख्स चौंक गया था. केमिस्ट्री देखकर किसी ने ही इसे खत्म करने के लिए कट नहीं बोला था.

इस गोल्डन जोड़ी के नाम पर बिकी फिल्म को दर्शकों ने नकारा, हीरो-हीरोइन को अपनी जेब से पूरा करना पड़ा था घाटा
फिल्म ने नहीं की अच्छी कमाई तो रणबीर-दीपिका ने लौटा दिए थे इतने करोड़
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण (Ranbir Kapoor and Deepika Padukone) अपनी केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है जो ज्यादातर हिट साबित हुई हैं. मगर एक फिल्म ऐसी है जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. जिसके बाद रणबीर (Ranbir Kapoor) और दीपिका (Deepika Padukone) ने मेकर्स को पैसे लौटा दिए थे. ये फिल्म इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनीं तमाशा है. तमाशा को लोग वैसे तो बहुत पसंद करते हैं मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

रणबीर-दीपिका ने लौटाए पैसे
आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक तमाशा जब बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई थी तो रणबीर कपूर ने 10 करोड़ और दीपिका पादुकोण ने 5 करोड़ रुपये प्रोड्यूसर्स को लौटा दिए थे. बता दें फिल्म का गाना अगर तुम साथ हो स्क्रिप्टिड नहीं था. जब ये गाना शूट हुआ था तो दोनों की इंटेंसिटी देखकर सेट पर मौजूद हर कोई शख्स चौंक गया था. केमिस्ट्री देखकर किसी ने ही इसे खत्म करने के लिए कट नहीं बोला था.

इस कोट से है इंस्पायर
इम्तियाज अली की तमाशा रूमी की कोट से इंस्पायर है. ये कोट है-'आपके सामने आने वाली कहानियों से संतुष्ट मत होइए. अपने मिथ को खुद सामने लाएं.' यह बात फिल्म की टैगलाइन से भी मेल खाती है, "हमेशा एक ही कहानी क्यों?" बता दें जब फिल्म को लॉन्च किया गया था तो इसका नाम विंडो सीट रखा गया था मगर बाद में इसे चेंज कर दिया गया था.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: