विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2017

क्‍या...? 'पद्मावती' के चक्‍कर में रणवीर सिंह को खाने पड़े 24 थप्‍पड़?

रणवीर सिंह को यह थप्‍पड़ सीनियर एक्‍टर रजा मुराद से खाने पड़े हैं.

क्‍या...? 'पद्मावती' के चक्‍कर में रणवीर सिंह को खाने पड़े 24 थप्‍पड़?
नई दिल्‍ली: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण  निर्देशक संजय लीला भंसाली के चहेते एक्‍टरों में से एक हैं और यही कारण है कि भंसाली इस जोड़ी के साथ अपनी तीसरी फिल्‍म लेकर आ रहे हैं. लेकिन इस बार भंसाली की फिल्‍म 'पद्मावती' की शूटिंग कर रहे रणवीर सिंह के लिए उनका 'पर्फेक्‍शन' काफी भारी साबित हुआ है, क्‍योंकि 'पद्मावती' के चक्‍कर में रणवीर सिंह को पूरे 24 थप्‍पड़ खाने पड़े हैं और यह बात खुद रणवीर सिंह ने बतायी है. रणवीर सिंह को यह थप्‍पड़ सीनियर एक्‍टर रजा मुराद से खाने पड़े हैं. बता दें कि 'पद्मावती' में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा एक्‍टर रजा मुराद की भी भंसाली के साथ फिल्‍मों की हैट्रिक पूरी होने वाली है.

यह भी पढ़ें: क्‍या... करीना कपूर दिल्‍ली पहुंचीं थीं शूटिंग के लिए, अब बेटा ही नहीं मिल रहा

दरअसल रणवीर सिंह को इस फिल्‍म के एक सीन में रजा मुराद से थप्‍पड़ खाना था. ऐसे में जैसे ही रजा मुराद ने रणवीर को पहला थप्‍पड़ मारा, निर्देशक को यह ज्‍यादा पसंद नहीं आया. भंसाली इस सीन को परफेक्‍ट करना चाहते थे और यही कारण है कि इस सीन को बार-बार दौहराया गया. आखिरकार रजा मुराद से 24 थप्‍पड़ खाने के बाद भंसाली को यह सीन ओके लगा. लेकिन इतने थप्‍पड़ खाकर रणवीर सिंह के गाल लाल पड़ चुके थे.

यह भी पढ़ें: 'बीमारी ने बंद किया कपिल शर्मा का शो तो अब अस्‍पताल में भर्ती हुए सुनील ग्रोवर भी

 
 

True story! #Padmavati

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on


दीपिका और रणवीर की जोड़ी, 'पद्मावती' के साथ तीसरी बार संजय लीला भंसाली से मिल रही है. इससे पहले यह दोनों फिल्‍म 'बाजीराव मस्‍तानी' और 'गोलियों की रासलीला - रामलीला' में साथ नजर आ चुके हैं. इन तीनों ही फिल्‍मों में रजा मुराद भी नजर आए हैं. 'पद्मावती' में पहली बार भंसाली के कैमरे से शाहिद कपूर भी नजर आने वाले हैं. शाहिद इस फिल्‍म में दीपिका पादुकोण के पति बने नजर आएंगे.

VIDEO: NDTV यूथ फॉर चेन्ज : छोटे शहर की बड़ी कहानी...


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: