विज्ञापन

Raid 2 Nasha Song: अजय देवगन की रेड 2 का पहला गाना नशा हुआ रिलीज, देखें तमन्ना ने जीता दिल या किया रिपीट

Raid 2 Nasha Song: अजय देवगन की रेड 2 का पहला गाना नशा रिलीज हो गया है. इस गाने में तमन्ना भाटिया नजर आ रही हैं. जानें कैसी रहे एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस.

Raid 2 Nasha Song: अजय देवगन की रेड 2 का पहला गाना नशा हुआ रिलीज, देखें तमन्ना ने जीता दिल या किया रिपीट
Raid 2 Nasha Song: रेड का नशा सॉन्ग रिलीज, तमन्ना भाटिया का डांस नंबर
नई दिल्ली:

Raid 2 Nasha Song: क्राइम थ्रिलर रेड 2 के ट्रेलर के बाद फिल्म का सेप्शल सॉन्ग रिलीज हो गया है. रेड 2 का यह स्पेशल सॉन्ग है नशा. इन दिनों स्पेशल सॉन्ग की शान बन चुकीं तमन्ना भाटिय़ा इस गाने में भी नजर आ रही हैं और हर बार की तरह वह खूब झूमकर डांस भी कर रही है. व्हाइट नॉइज कलेक्टिव द्वारा कम्पोज किया गया यह गाना हाई-ऑक्टेन डांस नंबर है. तमन्ना के इस एनर्जेटिक ट्रैक को जैस्मिन संडलास, सचेत टंडन और दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके लिरिक्स जानी ने लिखे हैं. इस तरह एक बार फिर तमन्ना भाटिया एक नए गाने के साथ फैन्स से मुखातिब हुई हैं.

रेड 2 के नशा को लेकर तमन्ना भाटिया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'नशा में कुछ जादुई है—यह ऐसा ट्रैक है जो पहली बीट से आपको अपनी गिरफ्त में ले लेता है. इसकी रिदम, एनर्जी और वाइब—सब कुछ बिल्कुल सटीक हैं. मेरे पिछले गाने को मिले प्यार के बाद, मैं उत्साहित हूं कि दर्शक इस गाने को अनुभव करें. यह ऐसा गाना है जिसे एक बार सुना तो इसके जादू में बंध जाएंगे.'

रेड 2 नशा सॉन्ग

राज कुमार गुप्ता निर्देशित रेड 2 में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सुप्रिया पाठक, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल नजर आएंगे. ‘रेड 2' का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है और यह पैनोरमा स्टूडियोज का प्रोडक्शन है. राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी रेड 2 पहली मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब ये फैन्स को तय करना है कि तमन्ना ने इस सॉन्ग में कुछ नया किया है या खुद को रिपीट किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: