विज्ञापन

Pushpa 2 बन सकती है इस थियेटर की आखिरी फिल्म, इसकी लापरवाही की वजह से ही जेल गए थे अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई. इसमें एक महिला की मौत हुई और एक बच्चा घायल हो गया. इस बारे में

Pushpa 2 बन सकती है इस थियेटर की आखिरी फिल्म, इसकी लापरवाही की वजह से ही जेल गए थे अल्लू अर्जुन
पुलिस ने थियेटर मैनेजमेंट से लापरवाही पर मांगे जवाब
नई दिल्ली:

हैदराबाद पुलिस ने तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की लेटेस्ट फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत की वजह बनने वाली चूक के लिए संध्या थिएटर के मैनेजमेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. 12 दिसंबर को जारी नोटिस में पुलिस ने थिएटर मैनेजमेंट की तरफ से 11 "लापरवाही या चूक" को उजागर किया है. कारण बताओ नोटिस में कई खामियों की ओर इशारा किया गया है जिसमें 4 दिसंबर की रात को एक्टर अल्लू अर्जुन के आने के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित करने में थिएटर मैनेजमेंट की कथित विफलता भी शामिल है. इसी वक्त यहां भगदड़ मची थी.

इसके अलावा इसने कहा गया कि मैनेजमेंट ने फिल्म के लीड स्टार्स के लिए सही एंट्री, एग्जिट या बैठने की सही प्लानिंग नहीं की थी. जबकि उन्हें पता था कि इस वक्त वहां भारी भीड़ हो सकती है. नोटिस के मुताबिक फिल्म देखने आए लोगों को गाइड करने के लिए एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स को दिखाने वाले कोई साइनबोर्ड नहीं थे. इसके अलावा मैनेजमेंट ने "बिना इजाजत के गैरकानूनी रूप से" थिएटर के बाहर बड़े "फ्लेक्स" लगाकर फैन्स की भीड़ में एक्साइटमेंट पैदा की गई. 

साथ ही नोटिस में कहा गया है कि मैनेजमेंट ने मेन गेट पर भीड़ को काबू करने के लिए सिक्योरी गार्ड उतने नहीं थे जितने की उस वक्त जरूरी थे. इसके चलते यह भीड़ एक दुर्घटना का कारण बनी. नोटिस में आरोप लगाया गया है कि मैनेजमेंट की चूक ने थिएटर में आने वाले लोगों के लिए सुरक्षित वातावरण देने में उनकी विफलता को उजागर किया है. अब थिएटर मैनेजमेंट को कारण बताने को कहा गया है. अब मैनेजमेंट से पूछा गया है कि चूक के कारण उसका सिनेमैटोग्राफ लाइसेंस क्यों न रद्द किया जाए. मैनेजमेंट को जवाब देने के लिए 10 दिन का टाइम दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com