साउथ एक्टर विजय एंटनी की फिल्म 'पिचईकरण 2' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. समीक्षकों ने फिल्म को लेकर मिक्स रिव्यू देखने को मिला, लेकिन फिल्म 'पिचईकरण 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में ही अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है. 'पिचईकरण 2' को देखने के लिए हर दिन दर्शकों की बॉक्स ऑफिस पर भीड़ बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि जो विजय एंटनी की इस फिल्म ने चार दिन में कुल 20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
'पिचईकरण 2' ने अपने लगले दिन करीब 6 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हर दिन काफी इजाफा देखने को मिला है. शनिवार यानी दूसरे दिन फिल्म ने 5.65 करोड़ रुपये कमाए. 'पिचईकरण 2' के तीसरे दिन का कलेक्शन 6.3 और चौथे दिन 2.55 करोड़ रुपये रहा है. इस हिसाब से फिल्म 'पिचईकरण 2' ने चार दिनों में कुल 20.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में और अच्छी कमाई कर सकती है.
गौरतलब है कि विजय एंटनी ने 'पिचईकरण 2' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की, और उन्होंने फिल्म के लिए मुख्य, संपादक और संगीतकार के रूप में कई जिम्मेदारियां लीं हैं. फिल्म में विजय एंटनी के साथ काव्या थापर मुख्य भूमिका में हैं. इनके अलावा फिल्म में दातो राधा रवि, वाई जी महेंद्रन, मंसूर अली खान, हरीश पारादी, जॉन विजय, देव गिल और योगी बाबू भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. आपको बता दें कि 'पिचईकरण 2' साल 2016 में आई फिल्म का सीक्वल है. दूसरी फिल्म को भी पहली फिल्म की तरह दर्शकों को प्यार मिल रहा है.
न्यूली एंगेज्ड परिणीति चोपड़ा ने मुंबई लौटने पर प्रशंसकों का किया अभिवादन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं