Party Chale On: 'RACE 3' का गाना हुआ रिलीज
नई दिल्ली:
Party Chale On गाना रिलीज हो चुका है. बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेस 3' को रिलीज होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हुए हैं और ऐसे में फिल्म का चौथा वीडियो सॉन्ग भी रिलीज कर दिया गया है. 'पार्टी चले ऑन' गाना एक पार्टी सॉन्ग है, जो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया. इस गाने में सलमान खान, जैकलीन समेत सभी स्टार कास्ट नजर आ रहे हैं. सलमान की फिल्म से उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने भी इस गाने में मशहूर सिंगर मीका सिंह का साथ दिया है. यह पार्टी सॉन्ग काफी इंटरटेनिंग दिख रहा है. गाने को म्यूजिक विक्की-हार्दिक ने दिया है, जबकि लिरिक्स हार्दिक आचार्य ने लिखे हैं.
'रेस 3' के डायरेक्टर ने किया चैलेंज, सलमान के स्टंट के सामने सैफ को भूल जाएंगे लोग
देखें ये गाना-
बता दें कि रेस 3 का यह चौथा गाना है, पहला 'हीरिए', दूसरा 'सेल्फिश' और तीसरा 'अल्लाह दुहाई है' गाने ने यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया था. तीनों ही गाने यूट्यूब पर टॉप 5 में ट्रेंड कर चुके हैं.
सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'पार्टी चले ऑन' गाने को शेयर करते हुए यह लिखा, 'Party Chale On...' फ़िल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेज़ी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल है.
शादी से है Race का डायरेक्ट कनेक्शन, जानें कब घोड़ी चढ़ेंगे सलमान खान?
सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फ़िल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जाएगा. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित "रेस 3" 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी.
VIDEO: सेलेब्रिटी स्पॉटेड : रेस 3 स्टार सलमान, बॉबी और जैकलिन
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
'रेस 3' के डायरेक्टर ने किया चैलेंज, सलमान के स्टंट के सामने सैफ को भूल जाएंगे लोग
देखें ये गाना-
बता दें कि रेस 3 का यह चौथा गाना है, पहला 'हीरिए', दूसरा 'सेल्फिश' और तीसरा 'अल्लाह दुहाई है' गाने ने यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया था. तीनों ही गाने यूट्यूब पर टॉप 5 में ट्रेंड कर चुके हैं.
सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'पार्टी चले ऑन' गाने को शेयर करते हुए यह लिखा, 'Party Chale On...' फ़िल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेज़ी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल है.
शादी से है Race का डायरेक्ट कनेक्शन, जानें कब घोड़ी चढ़ेंगे सलमान खान?
सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फ़िल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जाएगा. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित "रेस 3" 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी.
VIDEO: सेलेब्रिटी स्पॉटेड : रेस 3 स्टार सलमान, बॉबी और जैकलिन
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं