विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2022

परेश रावल के बेटे Aditya Rawal के गुड लुक्स को देख फैन्स के उड़े होश, PHOTO वायरल हुई तो बोले- मालूम नहीं था इतना हैंडसैम है

परेश रावल के बेटे आदित्य को देख फैन्स रह गए हक्के-बक्के. सोशल मीडिया पर आदित्य की यह फोटो जमकर वायरल हो रही है.

परेश रावल के बेटे Aditya Rawal के गुड लुक्स को देख फैन्स के उड़े होश, PHOTO वायरल हुई तो बोले- मालूम नहीं था इतना हैंडसैम है
परेश रावल के बेटे आदित्य की फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के अगर दिग्गज एक्टर्स की बात की जाए तो उसमें परेश रावल का नाम जरूर आएगा. परेश रावल एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपने हर किरदार में जान डाल देते हैं. परेश रावल की एक्टिंग को बच्चे से लेकर बूढ़े तक, सब पसंद करते हैं. परेश रावल को आपने अब तक स्क्रीन पर खूब देखा है, पर क्या कभी आपने उनके हैंडसम बेटे आदित्य रावल को देखा है? जी हां, परेश रावल के दो बेटे हैं, जिनके नाम आदित्य रावल और अनिरुद्ध रावल है. आज के इस पोस्ट में हम आपको आदित्य रावल के बारे में बताने जा रहे हैं. 

आपको बता दें कि परेश रावल के बेटे आदित्य रावल फिल्म ‘बमफाड' से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने इस फिल्म में अपने जबरदस्त अभिनय का परिचय दिया था. हालांकि जब फिल्म रिलीज हुई थी, तब अधिकतर लोगों को पता नहीं था कि आदित्य परेश रावल के बेटे हैं. आदित्य रावल दिखने में बेहद हैंडसैम हैं और उनकी एक फोटो हम आपके लिए लेकर आए हैं. वायरल हो रही इस फोटो में आप आदित्य को लाइट ग्रे कलर की टी-शर्ट और उसके ऊपर डार्क ग्रे कलर के ब्लेजर में देख सकते हैं. फोटो में आदित्य बहुत डैशिंग दिख रहे हैं. 

9s0k95go

जहां आज के टाइम में बॉलीवुड सेलेब्स ही अपने-अपने बच्चों को फिल्मों में लॉन्च करते हैं, वहीं परेश रावल ने ऐसा कुछ नहीं किया था. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने अपने बेटे को लॉन्च इसलिए नहीं किया क्योंकि मेरे पास इतना पैसा नहीं हैं. बेटे को लॉन्च करने के लिए बड़ी मशीनरी की जरुरत पड़ती है. मुझे फख्र है कि मेरे बेटे ने बिना किसी रिकमंडेशन के अपने काम के दम पर काम हासिल किया है". आदित्य रावल की इस फोटो पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. आपको कैसी लगी परेश रावल के बेटे आदित्य रावल की यह फोटो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Paresh Rawal, Paresh Rawal Son Photos, Paresh Rawal Son Aditya Rawal, Aditya Rawal Photos, Aditya Rawal Instagram, परेश रावल के बेटे की फोटो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com