विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2021

Pagla Pagli 2 Rap Song: 'पगला पगली 2' रैप सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, Video 7 करोड़ के पार

'पगला पगली 2' रैप सॉन्ग (Pagla Pagli 2 Rap Song) को जेबी ने गाया है और इसके बोल भी उन्होंने ही लिखा है.

Pagla Pagli 2 Rap Song: 'पगला पगली 2' रैप सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, Video 7 करोड़ के पार
'पगला पगली 2' (Pagla Pagli 2 Rap Song) सॉन्ग का धमाका
नई दिल्ली:

रैपर और यूट्यूबर जेबी अपने नए-नए सॉन्ग से धमाल मचाते हैं. ऐसा ही उनका एक रैप सॉन्ग, जिसका नाम 'पगला पगली 2' (Pagla Pagli 2 Rap Song) है उसने यूट्यूब पर व्यूज की सुनामी ला दी है. जेबी के इस सॉन्ग की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. रैपर ने 'पगला पगली 2' रैप सॉन्ग को बीते साल दिसंबर में रिलीज किया था. अब इस गाने को देखते ही देखते 7 करोड़ 75 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 'पगला पगली 2' (Pagla Pagli 2 Rap Song) खासकर यूथ में काफी पॉपुलर हो रहा है.

'पगला पगली 2' (Pagla Pagli 2 Rap Song) सॉन्ग को जेबी ने रैप किया है और इसके बोल भी उन्होंने ही लिखे हैं. इस गाने पर कई यूट्यूब अपने वीडियो बनाते हैं और सभी को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिलता है बता दें कि जेबी के नए रैप सॉन्ग 'पगला पगली 2' को कोलकाता रैप सॉन्ग भी कहा जाता है.

'पगला पगली 2' (Pagla Pagli 2 Rap Song) को जेबी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया था. उनके यूट्यूब चैनल पर डेढ़ मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइवर हैं. और यह संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. गाने में रैप के साथ-साथ कलाकारों ने जबरदस्त एक्ट को परदर्शित किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com