
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'पद्मावती' में प्रमुख भूमिका निभा रहे शाहिद
फिल्म में अपने रोल को लेकर बोले शाहिद
1 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म अगले साल के लिए टली
पढ़ें: संसदीय समित में भंसाली बोले- 'पद्मावती' विवाद अफवाहों पर आधारित
शाहिद ने कहा, "मुझे याद है जब 'ग्लैडिएटर' आई थी और रसल क्रो ने मैक्सिमस की भूमिका निभाई थी. यह किरदार इतना अच्छा लगा था कि इसके वास्तविक होने पर ही संदेह उठ जाए लेकिन इसने मुझे बहुत प्रेरित किया था. यह मेरे लिए एक मजबूत संदर्भ था क्योंकि मैं हैरान था कि आप ऐसा किरदार किस तरह निभाते हैं, जो इतना अच्छा होता है और लोगों से जुड़ जाता है."
VIDEO: फिल्म 'पद्मावती' पर खिंची तलवारें
उन्होंने कहा कि कभी-कभी सिनेमा में हमें कुछ करने के लिए प्रेरित करने की शक्ति होती है. बिल्कुल, कुछ अच्छे किरदार निभाने बहुत मायने रखते हैं, जो असली हों. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं