बंगाली सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और तृणमूल क्रांगेस सांसद नुसरत जहां पिछले कई दिन से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं. ऐसे में नुसरत जहां की अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें सामने आईं. तब से नुसरत जहां लाइमलाइट में बनी हुई हैं. वहीं नुसरत जहां ने अब अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रेग्नेंसी शूट की क्लिप शेयर की है. जिसमें वे अंडर वाटर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
नुसरत जहां का यह फोटोशूट सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. शेयर किए गए इस वीडियो में नुसरत जहां नेवी ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं साथ ही स्मोकी मेकअप में वे काफी खूबसूरत दिख रही हैं. नुसरत का ये ग्लैमरस अवतार और अंडरवाटर डिफरेंट पोज फैंस को पसंद आ रहे हैं. इस क्लिप को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'नो रिस्क नो स्टोरी.' नुसरत की इससे पहले एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमें वे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'दयालुता सब कुछ बदल देती है'. उनकी इन तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि नुसरत ने अपने पति निखिल जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नुसरत ने निखिल से तुर्की में शादी रचाई थी. जिसके बाद अब उनपर तलाक को लेकर निशाना साधा जा रहा है. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं