विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2023

रणवीर सिंह नहीं 'पद्मावत' में शाहरुख खान बनने वाले थे खिलजी, सिर्फ इस छोटी वजह से 'पठान' ने फिल्म को कर दिया था रिजेक्ट

एक फिल्म ऐसी भी है जिसमें दीपिका पादुकोण लीड रोल में थी. इस फिल्म का एक अहम रोल शाहरुख खान को भी ऑफर किया गया था, लेकिन शाहरुख खान ने उस रोल को करने से इंकार कर दिया.

रणवीर सिंह नहीं 'पद्मावत' में शाहरुख खान बनने वाले थे खिलजी, सिर्फ इस छोटी वजह से 'पठान' ने फिल्म को कर दिया था रिजेक्ट
दीपिका पादुकोण के साथ इस फिल्म को करने से शाहरुख़ खान ने कर दिया था इंकार
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी हर फिल्म में शानदार रही है. दोनों जब जब स्क्रीन पर एक साथ आए हैं बॉक्स ऑफिस पर गदर ही मचाया है. लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है जिसमें दीपिका पादुकोण लीड रोल में थी. इस फिल्म का एक अहम रोल शाहरुख खान को भी ऑफर किया गया था. लेकिन शाहरुख खान ने उस रोल को करने से इंकार कर दिया. अब फिल्म रिलीज के इतने साल बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान उस रोल को न करने की वजह बता रहे हैं.

Shah Rukh Khan tells the real reason with clarity on why he didn't do Padmaavat which was offered to him
by u/Dwight_Kramer in BollyBlindsNGossip

इस फिल्म को करने का मिला था मौका

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने एक साथ कई फिल्में की हैं. उनकी हिट जोड़ी को देखते हुए उन्हें पद्मावत भी ऑफर हुई थी. इस फिल्म के टाइटल और लीड रोल दोनों में दीपिका पादुकोण थीं. उनके अलावा जिसका किरदार सबसे अहम था, इस फिल्म में, वो कैरेक्टर था खिलजी. इस रोल में रणवीर सिंह ने जमकर रंग जमाया. लेकिन रणवीर सिंह से पहले ये रोल शाहरुख खान को ऑफर हुआ था. उस समय की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ने इस रोल को करने से इंकार कर दिया था.

वायरल वीडियो से हुआ खुलासा

अब इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ये बता रहे हैं कि उन्होंने खिलजी का रोल करने से क्यों इंकार कर दिया. रेडिट पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान खुद बता रहे हैं कि उन्हें ये रोल ऑफर हुआ था. उन्होंने पहले रोल करने के लिए हां भी कह दिया. उन्हें बाद में ये एहसास हुआ  कि अगर वो ये रोल करते हैं लोग उस किरदार को पसंद करने लग जाएंगे. इतना कह कर वो ये भी कहते हैं कि वो शो ऑफ नहीं कर रहे. लेकिन वो जानते हैं कि वो रोल करेंगे तो उसे ग्लोरीफाई कर देंगे. खासतौर से निगेटिव रोल को. इसलिए उन्होंने इस रोल को छोड़ देना ही बेहतर समझा.

"आग लगा दिया": आलिया-रणवीर से बोले पैपराजी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com