Stree का आइटम नंबर Kamariya हुआ रिलीज
नई दिल्ली:
'बाहुबली' और 'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) की गिनती बी-टाउन की टॉप आइटम गर्ल्स में होती है. 'दिलबर..' और 'मिलेगी मिलेगी...' जैसे आइटम नबंर्स से तहलका मचाने वाली नोरा का नया आइटम नंबर कमरिया (Kamariya) रिलीज हो चुका है. इस पैपी नंबर में नोहा की अदाएं देखती ही बन रही हैं. साड़ी में स्नीकर्स पहन वह अपनी अदाओं से कहर बरपा रही हैं. बता दें, यह गाना राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्म 'स्त्री (Stree)' का है.
विदेशी महिला ने देसी गाने पर किया ऐसा Belly Dance, देखकर भूल जाएंगे नोरा फतेही का Dilbar
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'स्त्री' के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना कमरिया... गुरुवार को रिलीज किया है. गाने में कातिलाना अदाएं दिखा रहीं नोरा फतेही 'स्त्री' के लीड हीरो राजकुमार राव के साथ थिरक रही हैं. गाने में अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी दिखाई दे रहे हैं.
Stree Song Kamariya: राजकुमार राव का ये सॉन्ग है एड शीरान के Shape of You की कॉपी, यकीन न हो तो देखें Video
देखें, Video..
नोरा फतेही ने देसी अंदाज में किया KIKI Challenge, ऑटो से उतरकर साड़ी में यूं लगाए ठुमके
इसमें कोई दो राय नहीं है कि नोरा इंडस्ट्री की बेहतरीन डांसर हैं. राजकुमार राव ने उनकी कंपनी को जमकर एन्जॉय किया. इस बारे में अभिनेता कहते हैं, "नोरा के साथ काम करना मजेदार रहा. वह बेहतरीन डांसर हैं और उनकी एनर्जी को मैच करना मुश्किल भरा था. उनके लेवल से मैच खाने के लिए मैं लगातार अपने आप को इम्प्रोवाइज कर रहा था. नोरा ने इस गाने में शानदार तरीके से परफॉर्म किया है."
देखें, Trailer...
एक्ट्रेस ने पीछा करने वाले को सिखाया सबक, घर के बाहर यूं कूट-कूट कर किया बेहाल
बता दें, कॉमेडी और हॉरर से भरपूर 'स्त्री' का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था. इसे काफी पसंद किया गया. 'स्त्री' फिल्म को दिनेश विजन प्रेजेंट कर रहे हैं, जबकि प्रोडक्शन डी2आर फिल्म्स, जियो स्टूडियो और मैडॉक फिल्म प्रोडक्शन कर रहे हैं. हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' को अमर कौशिक डायरेक्टर कर रहे हैं. यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
विदेशी महिला ने देसी गाने पर किया ऐसा Belly Dance, देखकर भूल जाएंगे नोरा फतेही का Dilbar
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'स्त्री' के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना कमरिया... गुरुवार को रिलीज किया है. गाने में कातिलाना अदाएं दिखा रहीं नोरा फतेही 'स्त्री' के लीड हीरो राजकुमार राव के साथ थिरक रही हैं. गाने में अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी दिखाई दे रहे हैं.
Stree Song Kamariya: राजकुमार राव का ये सॉन्ग है एड शीरान के Shape of You की कॉपी, यकीन न हो तो देखें Video
देखें, Video..
नोरा फतेही ने देसी अंदाज में किया KIKI Challenge, ऑटो से उतरकर साड़ी में यूं लगाए ठुमके
इसमें कोई दो राय नहीं है कि नोरा इंडस्ट्री की बेहतरीन डांसर हैं. राजकुमार राव ने उनकी कंपनी को जमकर एन्जॉय किया. इस बारे में अभिनेता कहते हैं, "नोरा के साथ काम करना मजेदार रहा. वह बेहतरीन डांसर हैं और उनकी एनर्जी को मैच करना मुश्किल भरा था. उनके लेवल से मैच खाने के लिए मैं लगातार अपने आप को इम्प्रोवाइज कर रहा था. नोरा ने इस गाने में शानदार तरीके से परफॉर्म किया है."
देखें, Trailer...
एक्ट्रेस ने पीछा करने वाले को सिखाया सबक, घर के बाहर यूं कूट-कूट कर किया बेहाल
बता दें, कॉमेडी और हॉरर से भरपूर 'स्त्री' का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था. इसे काफी पसंद किया गया. 'स्त्री' फिल्म को दिनेश विजन प्रेजेंट कर रहे हैं, जबकि प्रोडक्शन डी2आर फिल्म्स, जियो स्टूडियो और मैडॉक फिल्म प्रोडक्शन कर रहे हैं. हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' को अमर कौशिक डायरेक्टर कर रहे हैं. यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं