विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2018

Video: एक्ट्रेस पत्नी के सामने इंटरव्यू में खोला राज़, 75 लड़कियों को डेट कर चुका हूं...

नेहा धूपिया ने जब पति अंगद बेदी से पूछा कि वह अब तक कितनी लड़कियों को डेट कर चुके हैं. जवाब में अंगद कहते हैं ज्यादा नहीं, मेरे हिसाब से 75 होंगी.

Video: एक्ट्रेस पत्नी के सामने इंटरव्यू में खोला राज़, 75 लड़कियों को डेट कर चुका हूं...
नेहा धूपिया के टॉक शो 'No Filter Neha 2' में शामिल हुए अंगद बेदी
नई दिल्ली: नेहा धूपिया (Neha Dhupia) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. अक्सर उन्हें बेबी बंप के साथ पोज देते हुए देखा जाता है. जल्द ही मां बनने जा रही नेहा इन दिनों रेडियो शो 'नो फिल्टर नेहा (No Filter Neha)' में नजर आ रही हैं. शो के नए एपिसोड में नेहा के पति और अभिनेता अंगद बेदी शामिल हुए हैं. यहां अंगद ने अपनी लव-लाइफ, शादी से लेकर पेरेंटिंग पर खुलकर बातचीत की है.

Viral Video: चिल्लाकर बोलीं सारा अली खान, हां मैं विचित्र हूं और मेरी फैमिली अजीब....

नेहा ने जब अंगद बेदी से पूछा कि वह अब तक कितनी लड़कियों को डेट कर चुके हैं. जवाब में अंगद कहते हैं ज्यादा नहीं, मेरे हिसाब से 75 होंगी. नेहा और अंगद की उम्र में दो साल का अंतर है, नेहा अपने पति से उम्र में बड़ी हैं. शो में अंगद ने बताया कि वह हमेशा से ही अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी लड़की से आक्रषित होते रहे हैं.

देखें, प्रोमो....
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

लाल सूट पहन WWE के रिंग में कूदी एक्ट्रेस, पहलवान ने किया बुरा हाल सीधे पहुंचीं अस्पताल- देखें Video

नेहा ने शो का प्रोमो जारी किया है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री साफ दिख रही है. अंगद जब नेहा को छेड़ते हैं तो एक्ट्रेस कहती हैं तुम ज्यादा बदमाशी मत करो. इसपर झट से अंगद कहते हैं अरे अकेले हैं.. पति की बात सुन नेहा उन्हें चुप करा देती हैं.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

सपना चौधरी ने दिखाए दबंग तेवर, भीड़ ने घेरी कार तो बोलीं- त्हारे बाप ने लाकर दे रखी है गाड़ी- देखें Video

मालूम हो कि, नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने इस साल 10 मई को दिल्ली में गुपचुप शादी कर फैन्स को चौंकाया. अगस्त महीने अंगद और नेहा ने सभी को गर्भावस्था की खबर से हैरान कर दिया था. अंगद नन्हें मेहमान के आने से उत्साहित हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि विवाह और बच्चे से उन्हें बेहतर कलाकार बनने में मदद मिलेगी.  

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: