विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

NDTV Creator's Manch: दिलजीत दोसांझ विवाद पर बोले इम्तियाज अली, सरदार जी 3 के एक्टर को बताया सबसे बड़ा देशभक्त

दिग्गज डायरेक्टर ने पंजाबी एक्टर को असली धरती का बेटा का है. 'क्रिएटर्स मंच' के मंच पर इम्तियाज अली ने कहा है कि दिलजीत दोसांझ के अंदर देशभक्ति का जज्बा पूरा भरा हुआ है.

NDTV Creator's Manch: दिलजीत दोसांझ विवाद पर बोले इम्तियाज अली, सरदार जी 3 के एक्टर को बताया सबसे बड़ा देशभक्त
NDTV Creator's Manch: दिलजीत दोसांझ विवाद पर बोले इम्तियाज अली
नई दिल्ली:

NDTV एक खास प्रोग्राम 'क्रिएटर्स मंच' (NDTV Creator's Manch) पर शुक्रवार को हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली ने हिस्सा लिया है. इस मौके पर उन्होंने अपनी फिल्मों के साथ-साथ कई मुद्दों पर भी बात की. इम्तियाज अली ने इन दिनों पाकिस्तानी एक्ट्रेस की वजह से विवादों का सामना कर रहे एक्टर दिलजीत दोसांझ को लेकर भी बात की. दिग्गज डायरेक्टर ने पंजाबी एक्टर को असली धरती का बेटा का है. 'क्रिएटर्स मंच' के मंच पर इम्तियाज अली ने कहा है कि दिलजीत दोसांझ के अंदर देशभक्ति का जज्बा पूरा भरा हुआ है. 

डायरेक्टर ने कहा, मैं इस विवाद पर ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन चूंकि मैं दिलजीत को जानता हूं, इसलिए मैं कह सकता हूं कि उसके अंदर देशभक्ति का जज्बा पूरा भरा हुआ है. वह धरती का बेटा है. आप उसके सभी संगीत समारोहों में देख सकते हैं, वह भारतीय ध्वज के साथ दिखाई देता है. वह ऐसा व्यक्ति नहीं है जो चीज़ों को नकली बनाता है. नकलीपन के साथ वह कुछ नहीं करता है. किसी ने उसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा.' 

इम्तियाज अली ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा, 'अपने सभी संगीत समारोहों के अंत में, वह भारतीय ध्वज के साथ कहता है, "मैं हूं पंजाब". मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन किसी को कास्ट करना अभिनेता का फैसला नहीं है. मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ, लेकिन मुझे पता है कि उसके अंदर देश प्रेम बहुत ज़्यादा है. जो लोग देख पाएंगे उनके अंदर के सच को, उनको ये समझ में आ जाएगा.' इसके अलावा इम्तियाज अली ने NDTV के 'क्रिएटर्स मंच' (NDTV Creator's Manch) पर और भी ढेर सारी बाते की हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com