विज्ञापन

पहले बेचा दूध, फिर छोड़ी सरकारी नौकरी, 4 बार संभाला CM का पद, इस सुपरस्टार को भगवान की तरह पूजते हैं लोग

इस साउथ सुपरस्टार के मेगास्टार दादा आज भी लोगों के चहेते हैं और लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं.  

पहले बेचा दूध, फिर छोड़ी सरकारी नौकरी, 4 बार संभाला CM का पद, इस सुपरस्टार को भगवान की तरह पूजते हैं लोग
चार बार के सीएम, फिल्मों के सुपरस्टार, कौन हैं ये एक्टर?
नई दिल्ली:

एस.एस राजामौली की फिल्म आरआरआर से छाए साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम हैं कि उनके दादा एनटी रामा राव टॉलीवुड स्टार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. एनटी रामा राव फिल्मी दुनिया के साथ-साथ राजनीति में भी हिट रहे हैं. उन्होंने टॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दीं और वह अपने हर रोल के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऐशो-आराम की जिंदगी जीने से पहले उन्होंने खूब संघर्ष किया था. एनटीआर पहले पढ़ाई के दौरान होटलों में दूध बेचा करते थे और फिर कॉलेज करने के बाद उनकी सरकारी नौकरी लग गई थी. एनटीआर के सिर पर एक्टर बनने का भूत सवार था और कुछ ही हफ्तों में उन्होंने सरकारी जॉब छोड़ एक्टिंग क्लास लेने लगे.

17 बार श्री कृष्ण का किया रोल
एनटीआर रामा राव एक्टर होने के साथ-साथ स्क्रीन राइटर और फिल्म निर्माता थी थे. इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत सरकार उन्हें साल 1968 में पद्मश्री से सम्मानित कर चुकी हैं. उन्होंने तेलुगू के साथ-साथ तमिल और हिंदी सिनेमा में भी काम किया है. वह एकमात्र ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 17 बार भगवान श्री कृष्ण का रोल किया है. इसी के चलते लोग उन्हें कान्हा समझकर पूजने लगे थे. वह 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.

समाज सेवा में नहीं छोड़ी कोई कमी

एनटीआर रामा राव का उनके राज्य के लोगों पर बहुत प्रभाव था. लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते थे और आज भी उनके चाहने वाले उन्हें भगवान मानते हैं. उन्होंने राजनीति में एंट्री की और फिर 29 मार्च 1982 में आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी बनाई थी और आज चंद्रबाबू नायडू इस पार्टी से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इस पार्टी को बनाने का उनका मकसद राज्य से भ्रष्टाचार को मिटाना था. वहीं, अगले ही साल 1983 में वह पहली बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने साल 1983 से 1995 के बीच चार बार सीएम पद को संभाला था. 1996 में 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: