विज्ञापन

Monalisa Earnings: करोड़ों में कमाने लगी हैं मोनालिसा ? कमाई को लेकर हुआ सवाल दो वायरल गर्ल ने घुमा-फिराकर दिया जवाब

मोनालिसा अपना नाया गाना रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गई हैं. उनके नए अंदाज के साथ साथ उनकी कमाई को लेकर भी चर्चा शुरू हो चुकी है.

Monalisa Earnings: करोड़ों में कमाने लगी हैं मोनालिसा ? कमाई को लेकर हुआ सवाल दो वायरल गर्ल ने घुमा-फिराकर दिया जवाब
Monalisa Earnings: मोनालिसा की कमाई कितनी है ?
Social Media
नई दिल्ली:

Monalisa Earnings: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा अब धीरे धीरे इंडस्ट्री में कदम जमा रही हैं. हाल में उनका गाना सादगी रिलीज हुआ और इस गाने के आते ही एक बार फिर मोनालिसा चर्चा में आ गईं. इस बार मोना अपने गाने के साथ साथ अपने इंटरव्यूज के चलते भी चर्चा में हैं. मोना ने पैपराजी को पोज भी दिए और सवालों के जवाब भी बहुत सधे हुए अंदाज में दिए. किसी ने मोना से एक्टिंग को लेकर सवाल किए तो किसी ने पहली फिल्म से जुड़ी बातें पूछीं. वहीं इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में मोना की इनकम के बारे में बात हुई. 

इंस्टेंट बॉलीवुड ने मोना से पूछा कि लोग कह रहे हैं कि मोनालिसा की इनकम लाखों और करोड़ों में हो रही है तो आप बताइए कितनी हो रही है...कैसा चल रहा है? इसके जवाब में मोना कहती हैं, 'जी बाबा महाकाल की और गंगा मैया की कृपा है कि थोड़ा बहुत मिलता रहा है और अगर लोगों की बात सच हो जाए करोड़ों-अरबों में आए तो अच्छा है.'

मोना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग मोना को खूब प्यार दे रहे हैं और उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा, अच्छा जवाब दिया...बहुत बढ़िया. एक ने लिखा, कितनी प्यारी है. अपनी जड़ों से जुड़ी हुई है. एक ने कमेंट किया, चलिए अच्छा है किसी का तो नसीब बदला. बता दें कि इस गाने के अलावा मोना की फिल्म 'द डायरीज ऑफ मणिपुर' पर काम शुरू हो चुका है हालांकि शूटिंग की शुरुआत अभी तक नहीं हुई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com