विज्ञापन
This Article is From May 18, 2023

मिर्जापुर के कालीन भैया के पास 2023 में नहीं सांस लेने की भी फुरसत, इन नौ वेब सीरीज और मूवीज के साथ हैं तैयार

Pankaj Tripathi: मिर्जापुर के एक्टर पंकज त्रिपाठी की तरफ से लंबे समय से खामोशी कायम थी. न कोई वेब सीरीज, और न ही कोई फिल्म. लेकिन अब वह जल्द ही इस खामोशी को हंगामे तब्दील करने वाले हैं.

मिर्जापुर के कालीन भैया के पास 2023 में नहीं सांस लेने की भी फुरसत, इन नौ वेब सीरीज और मूवीज के साथ हैं तैयार
आने वाले दिनों में इन फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी
नई दिल्ली:

मिर्जापुर के कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो अपने अंदाज की वजह से खास पहचान रखते हैं. कैरेक्टर के जरिये खौफ जगाना हो, हंसाना हो या फिर मजबूर को आस जगाना हो, वह हर काम चुटकियों में कर जाते हैं. इसी वजह से पंकज त्रिपाठी अपने दौर के शानदार कलाकारों में पहचाने जाते हैं. यही वजह है कि फैन्स को उनके किसी भी प्रोजेक्ट का बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार रहता है. 2023 की पहल तिमाही में परदे पर नजर नहीं आए एक्टर को लेकर फैन्स परेशान होने लगे तो अब उनकी ओर से कई अपडेट्स आ गए हैं. 

पंकज त्रिपाठी के 2023 में नौ प्रोजेक्ट

पंकज त्रिपाठी इस साल यानी 2023 में सात रिलीज की उम्मीद कर रहे हैं, जिनमें गुलकंद टेल्स, मिर्जापुर 3, ओह माय गॉड 2, फुकरे 3, मर्डर मुबारक, फादर और मेट्रो इन दिनों शामिल है. उन्होंने बहुप्रतीक्षित अटल और स्त्री 2 की भी शूटिंग शुरू कर दी है.

कहां व्यस्त थे पंकज त्रिपाठी

काफी समय से परदे पर कोई धमाका नहीं करने के बारे में पूछे जाने पर पंकज त्रिपाठी कहते हैं, 'ऐसा कुछ नहीं है कि मैं नजर से ओझल हो चुका हूं. फिल्म बनाने की एक प्रक्रिया होती है जिसमें समय लगता है. मेरे प्रोजेक्टस मिर्जापुर 3, ओह माय गॉड 2, फादर और फुकरे 3 पहले से ही पोस्ट-प्रोडक्शन में हैं और मैंने अटल और स्त्री 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. इसलिए, सब कुछ ट्रैक पर लग रहा है. मैं कुछ निजी काम में भी थोड़ा व्यस्त था. मैं अपने गांव में कुछ विकास कार्य देख रहा था. तो, हां, जीवन व्यस्त हो गया है. मुझे फिल्मों के बाहर आने के लिए सही समय का इंतजार करना होगा.' 

पंकज त्रिपाठी के आने वाली फिल्में और वेब सीरीज

अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' में पंकज अपने कालीन भैया के किरदार को तीसरी बार जीवंत करेंगे. उनकी फिल्म 'फादर' में पार्वती थिरुवोथु और संजना सांघी भी हैं. अटल फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com