
अल्लू अर्जुन और उनकी वाइफ स्नेहा रेड्डी
'पुष्पा: द राइज' के शानदार प्रदर्शन के बाद अल्लू अर्जुन इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसी बीच उनकी वाइफ स्नेहा रेड्डी ने उनकी और अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जो उनके गोवा डायरी से हैं. जहां वे दोनों दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. स्नेहा रेड्डी ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया है, ये वो रातें हैं, जो सुबह में बदल जाती हैं और दोस्त परिवार में बदल जाते हैं. इस वीडियों में अल्लू अर्जुन ह्वाइट शर्ट और पैंट पहने नजर आ रहे हैं, जबकि स्नेहा येलो ड्रेस में नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके बच्चे अल्लू अयान और अल्लू अरहा स्विमिंग पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
डेविड वार्नर की नन्ही बेटी पर चढ़ा पुष्पा का खुमार, वीडियो शेयर कर लिखा- इंडिया से आने के बाद नॉन स्टॉप कर रही है
सोशल मीडिया पर छाया नन्हा 'पुष्पा राज', मजेदार अंदाज में बच्चे का यह डायलॉग सुनकर खुद को ठहाके लगाने से नहीं रोक पाएंगे आप
Pushpa 2: पुष्पा 2 की तैयारियां जोर-शोर से, बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस आएगी नजर, सॉन्ग भी हो गए हैं तैयार
अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं, जबकि स्नेहा रेडड्डी फन लविंग हैं और सोशल मीडिया पर हमेशा फोटो शेयर करती रहती हैं. स्नेहा रेड्डी के इंस्टाग्राम पर 6.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
बता दें कि ये क्यूट कपल एक दूसरे से बेहद प्यार करता है. अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की लव मैरिज हुई है और दोनों की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. अल्लू और स्नेहा की पहली मुलाकात एक दोस्त की शादी में हुई थी, स्नेहा और अल्लू को पहली नजर में ही प्यार हो गया था. स्नेहा उस समय अपनी मास्टर्स की डिग्री के साथ अमेरिका से लौटी थीं और तमिल फिल्मों के स्टार बन चुके थे. स्नेहा हैदराबाद के बिजनेसमैन की बेटी हैं.
अल्लू ने जब स्नेहा के घर रिश्ता भेजा तो स्नेहा कि पिता ने पहले तो साफ मना कर दिया, लेकिन अल्लू और स्नेहा एक दूसरे से अलग होने कि लिए तैयार नहीं थे. उनके प्यार को देखते हुए आखिर उनके पिता शादी के लिए तैयार हो गए और दोनों की शादी 6 मार्च, 2011 में हुई.